Rajya Sabha News: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी भारतीय जनता पार्टी पहले से कमजोर पड़ गई है.लोकसभा चुनाव में आए निराशाजनक परिणाम के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी पार्टी की स्थिति बिगड़ गई है जो पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है. संसद के उच्च सदन में बीजेपी के सदस्यों की संख्या घटकर अब केवल 86 रह गई है. वहीं एनडीए के सदस्यों (NDA members) की बात करें तो संख्या 101 है. राज्यसभा में 19 सीट खाली होने के कारण अब 226 सदस्य रह गए हैं जिसके कारण बीजेपी को अब बजट सत्र में कोई बिल पारित कराने में कठिनाई होगी।
Read More: Inflation: बरसात में बढ़ी महंगाई, टमाटर 100 रुपये किलो, सब्जियों के दाम आसमान पर
राज्यसभा में 19 सदस्यों की जगह खाली
संसद के उच्च सदन में अभी 19 सदस्यों की जगह खाली है.इनमें जम्मू-कश्मीर और मनोनीत कैटेगरी से 4-4 सदस्य असम,बिहार और महाराष्ट्र से 2-2,हरियाणा,तेलंगाना,मध्य प्रदेश,राजस्थान और त्रिपुरा से एक-एक सदस्य की संख्या खाली है.इन 11 सीटों में से 10 सीटें पिछले महीने लोकसभा के सदस्यों के चुनाव के कारण खाली हुई थी जबकि एक सीट भारत राष्ट्र समिति के सदस्य के.केशव राव के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी हालांकि राव बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
10 सीटें लोकसभा चुनाव में जीत के कारण हुई खाली
शनिवार को जो मनोनीत सदस्य राज्यसभा (Rajya Sabha) से रिटायर हुए हैं उनमें राकेश सिन्हा,सोनल मानसिंह,राम शकल और महेश जेठमलानी शामिल हैं.7 मनोनीत सदस्यों ने किसी भी दल की सदस्यता नहीं ली है.केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति कुल 12 सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनीत करते हैं. 10 सीटें सदस्यों के लोकसभा के लिए चुने जाने से हुई खाली अभी राज्यसभा की कुल 19 सीटें खाली हैं उनमें से 11 सीटों पर आने वाले दिनों में चुनाव करवाए जाने हैं जिन 11 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें 10 सीटें पिछले महीने लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से खाली हो गई जबकि 11वें सदस्य बीआरएस के के.केशव राव थे जिन्होंने संसद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ली है।
Read More: गृह मंत्री Amit Shah ने यूपी,गुजरात,असम के CM से फोन पर ली बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी
11 सीटों में से 8 सीटें NDA को मिलने की संभावना
आने वाले आगामी महीने में 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में एनडीए को संभवत: 8 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 3 सीटें मिलेंगी जिसमें तेलंगाना से कांग्रेस को मिलने वाली एक सीट भी शामिल है इससे राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी की सीटों की संख्या 27 हो जाएगी जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता का पद बरकरार रखने के लिए आवश्यक सीटों से 2 अधिक है।वाईएसआर कांग्रेस के भी राज्यसभा में 11 सांसद हैं.
जगनमोहन रेड्डी पहले साफ कर चुके हैं कि,वे इस बार राज्यसभा (Rajya Sabha) में मोदी सरकार के हर बिल पर समर्थन नहीं करेंगे.ऐसे में बिल पास कराने के लिए जरुरी संख्या के लिए बीजेपी को छोटे-छोटे अन्य दलों से बातचीत करनी पड़ेगी। वहीं तमिलनाडु में भी कभी सहयोगी रही एआईएडीएमके इस बार बीजेपी के साथ नहीं है ऐसे में उच्च सदन में बीजेपी के लिए की बिल पास कराना कठिन चुनौती साबित होगा।
Read More: ‘वीकेंड का वॉर’ में शिवानी को लगी फटकार,विशाल ने बहाए आंसू और Chandrika हुई घर से बेघर