Politics: राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में BJP को प्रचंड जीत मिली है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही है। इसके बावजूद 2018 की तुलना में भाजपा ने तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां पार्टी ने 1 सीट से बढ़कर 8 सीटों पर जीत हासिल की है।
read more: पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा
सफल हुई BJP की रणनीति
भारतीय जनता पार्टी ने 5 राज्यों में खास रणनीति के तहत उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा पार्टी ने 4 राज्यों में 21 सांसदों को इस बार उम्मीदवार बनाया था। जिसमें 12 सांसदों ने जीत हासिल की है.इस मायने में कहा जा सकता है कि,बीजेपी की बनाई ये रणनीति सफल साबित हुई है।
राजस्थान में जीते 4 सांसदों ने लहराया परचम
आपको बता दें कि,अकेले राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 7-7 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 4 और तेलंगाना में 3 सांसदों को उम्मीदवार बनाया था।भाजपा ने राजस्थान में बाबा बालकनाथ,भागीरथ चौधरी,किरोड़ी लाल मीणा,दीया कुमारी,नरेंद्र खीचड़,राज्यवर्धन राठौड़ और देवजी पटेल को विधानसभा चुनाव लड़ाया था। इनमें से 3 सांसदों को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 4 जीत पाने में कामयाब हुए हैं।
मध्य प्रदेश में 5 सांसदों को मिली जीत
मध्य प्रदेश में भी पार्टी ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा जिसमें से 2 सांसद चुनाव में हार गए और 5 सांसदों ने जीत हासिल की है। नरेंद्र सिंह तोमर,प्रह्रलाद पटेल,फग्गन कुलस्ते,राकेश सिंह,राव उदय प्रताप,रीति पाठक और गणेश सिंह चुनावी मैदान में उतरे थे। बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां पर बीजेपी ने 4 सांसदों को चुनाव लड़वाया। जिसमें 3 को भारी जीत हासिल हुई है। छत्तीसगढ़ में पार्टी ने विजय बघेल,गोमती साय,रेणुका सिंह और अरूण साव को चुनावी मैदान में उतारा था, इनमें से विजय बघेल को छोड़ दें तो सभी 3 सांसदों ने छत्तीसगढ़ में जीत का परचम लहराया है।
read more: सदस्यता बहाली पर खुश दिखे Raghav Chadha,115 दिनों बाद निलंबन हुआ रद्द
तेलंगाना में हारे तीनों सांसद
तेलंगाना में BJP की तुलना में कांग्रेस का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। जिसके दम पर पार्टी तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है.तेलंगाना में बीजेपी ने 3 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा, जिनमें से एक भी सांसद विधानसभा चुनाव नहीं जीत सका, ये पार्टी के लिए बड़ा झटका है।तेलंगाना में पार्टी ने बंदी संजय कुमार,धर्मपुरी अरविंद और सोयम बाबू को चुनाव लड़ाया था। इन तीनों को ही यहां पर हार का सामना करना पड़ा है।