Lifestyle: आजकल बाल सफेद होना आम बात हो गई है. हर दूसरे व्यक्ति के बाल आजकल सफेद दिखाई देते है. जिसकी वजह है खान पान का सही न होना.कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगते है. बड़े ही नहीं ब्लकि बच्चों के बाल भी सफेद हो रहे है. ऐसे में लोग सफेद बालों से निजात पाने के लिए कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है, जो काफी हानिकारक होते है.
Read More: लोकसभा चुनाव के लिए BJP का प्लान तय,UP में ये दिग्गज नेता करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां…
जानें किस तरह से सफेद बालों को करें काला
आपको बता दे कि सफेद बालों को काला करने के चक्कर में आपको बहुत सारी हानिकारक लक्षण झेलने पड़ते है.इन सफेद बालों को फिर से काला करने के लिए केमिकल युक्त हेयर-कलर का इस्तेमाल करते हैं. ये हेयर कलर आपके बालों को भले ही कुछ दिनों के लिए काला कर देते है, लेकिन इसके हानिकारक लक्षण आपकी आंखों को झेलने पड़ते हैं. आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से न केवल आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे, बल्कि आपकी आंखें भी बच जाएंगी. ये फल है आंवला, जिस अकेले को आप इस्तेमाल कर अपनी बालों से जुड़ी हर परेशानी से निजात पा सकते हैं
अपनाएं ये नुस्खें…
- नारियल के तेल में ताजे आंवले काटकर डाल दें. इसे आंच पर तब तक पकाएं जब तक आंवले के टुकड़े जलकर काले न हो जाएं. अब इस तेल को छानकर बोतल में भर लें. नहाने के बाद बालों को अच्छी तरह सुखाकर इसे उनकी जड़ों में लगाएं. कुछ ही दिनों में बाल काले होने लग जाएंगे.
- नीबू के रस में पिसा हुआ सूखा आंवला मिलाकर बालों पर लेप करने से बाल काले हो जाते हैं.
- गभग 25 ग्राम आंवला, आधा चम्मच कॉफी व 50 ग्राम मेहंदी के मिश्रण को दूध में भिगोकर बालों में लगाएं. एक घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें, फिर सिर धोएं. ऐसा सप्ताह में दो बार करें. सफेद खिचड़ी बाल भी प्राकृतिक काले हो जाएंगे.
Read More: सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर DMK नेता को SC से फटकार कहा,’आप आम आदमी नहीं’