Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की 72 घंटों से छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की कार्रवाई में अभी तक 300 करोड़ रुपये कैश बरादम हुए हैं जिन्हें ले जाने के लिए विभाग को ट्रकों की मदद लेनी पड़ी है। सांसद धीरज साहू के घर से अवैध रुपये की बरामदी के बाद से देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा समेत कई नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे है, साथ ही कांग्रेस को भ्रष्टाचार की फैक्ट्री बता रहे है।
read more: अनियंत्रित कार ने वैन को मारी जोरदार टक्कर
भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही
यूपी में सांसद धीरज साहू के खिलाफ भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। साथ ही कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब कांग्रेस से देश के लाखों-करोड़ों लोगों से की गई लूट का हिसाब लिया जायेगा।
लखनऊ में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शनिवार को बीजेपी हर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी। उन्होंने इस दौरान गांधी परिवार, कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर जमकर जुबानी हमले बोले हैं। वहीं इसके बाद यूपी बीजेपी चीफ ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय है। देश के तकरीबन हर प्रदेश में इनके नेता जनता से, सरकारी योजनाओं से लाखों रुपये लूट कर अपनी जेबें भर रहे हैं। उन्होंने कहा इनको बेनकाब करने का काम भाजपा करेगी।
बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस को आइना दिखाया
भ्रष्टाचार के विरोध विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता व हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस को आइना दिखाते हुए कहा, 310 करोड़ रुपए से ऊपर की धनराशि अलमारियों में मिली है। इनके झूठे आरोप जनता को पता हैं। जो पैसे इनके पास जमा हैं सभी एजेंसियां निकालेगी। दोषियों को सजा मिलेगी। पूरे देश में जहां जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने लूट मचाई है। जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
300 करोड़ कैश बरामद
आपको बता दे कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकाने से आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ कैश मिले है। जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रही है। शनिवार को भाजपा नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने राजधानी स्थित कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर जुटे। इस दौरान घोटाला लिखा हुआ पुतला लेकर बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे। कलेक्ट्रेट से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक मार्च कर उन्होंने पुतला जलाया।
read more: ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से PM की बात..मोदी की गारंटी पर भरोसा करने पर जताया आभार
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा..
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, “जो रेड पिछले 3 दिन से चल रही है उसमें 290 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी थी 8 लॉकर खुलना बाकी हैं। 10 कमरे खुलने बाकी हैं। ये संख्या अगर 500 करोड़ तक चली जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। संपत्ति भी हजारों करोड़ की होगी। कांग्रेस ने पूरे देश के अर्थतंत्र को खोखला बना दिया है। ये पैसा एक आदमी का नहीं होगा। ये कांग्रेस का पैसा हो सकता है।”
राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
भाजपा लगातार सांसद धीरज साहू पर निष्पक्ष जांच कराने के लिए आवाज उठा रही है। इसी सिलसिली में बीजेपी ने निष्पक्ष जांच कराने के लिए प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जनता के पैसे को कांग्रेस के नेताओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। पहले भी कांग्रेस का चरित्र सामने आ चुका है। इसके साथ धीरज साहू की संसद सदस्यता को समाप्त करने की मांग की गई है।