BJP के अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिम समुदायों को बांटे मिट्टी के दिए, दीपावली मनाने की हुई अपील

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता: नितेश महेश्वरी

Aligarh: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे. भव्य मंदिर बनकर पूरे तरीके से तैयार हो चुका है, जिसकी तैयारियां लंबे समय से जोर शोर से चल रही थी. 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर लोगों के द्वारा अलग-अलग तरीके से तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. अलीगढ़ में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा 22 जनवरी के लिए मुस्लिम समुदाय को मिट्टी के दिए बांटे हैं. जिससे 22 जनवरी के दिन मुस्लिम समुदाय उसे दिन को दीपावली के रूप में मनाए. यह अपील अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा की गई है.

read more: सीट शेयरिंग को लेकर Lalu Yadav और Tejashwi Yadav ने की सीएम Nitish Kumar से अहम मुलाकात!

आज मिट्टी के दिए बांटे गए

दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के शहर में स्थित मोहल्ला खटीकान का है. जहां अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष फरहीन मोहसिन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया गंगा जमुनी तहजीब को लेकर उनके द्वारा आज मिट्टी के दिए बांटे गए हैं. जिससे 22 जनवरी के दिन रामलला जो अयोध्या में विराजमान होंगे, उस दिन मुस्लिम लोगों से अपील की गई है. ज्यादा से ज्यादा लोग उस दिन दीपावली मनाकर गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा दें.

भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही

जिला उपाध्यक्ष के द्वारा बताया गया हिंदू मुस्लिम सब एक हैं. मुस्लिम ला इलाहा, इल्लल्लाह मोहम्मद उर रसूलुल्लाह पढ़ते हैं, तो वही हिंदू रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम यह सारी चीज एक है. लोगों के नाम बदले हुए हैं. लेकिन सब एक ही है. यही कारण है, उनके द्वारा यह कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करते हुए 22 जनवरी के दिन को भव्य मनाने की अपील की है. अब देखना होगा भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा बांटे जा रहे मिट्टी के दिए 22 जनवरी को कितने घरों में जलेंगे. यह तो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल भारतीय जनता पार्टी 22 जनवरी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है.

read more: UP Politics: सपा की रालोद के साथ बन गई बात सीट शेयरिंग को लेकर हुई फाइनल डील

Share This Article
Exit mobile version