विधानसभा चुनाव में भाजपा की तीन राज्यों में प्रचंड जीत, कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

Bihar: मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की प्रचंड बहुमत के साथ जीत की खुशी में आज भाजपा मधेपुरा के द्वारा सम्मानित किया गया। तीन राज्यो में भाजपा की प्रचंड बहुमत के बाद जिला अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस में जमकर भाजपा मधेपुरा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाई।

मधेपुरा के भूपेंद्र चौक एवं कर्पूरी चौक पर जमकर आतिशबाजी भी छोड़ी गई। मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री दीपक कुमार ने कहा कि तीन राज्य मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है। यह जीत हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आम लोगों की विश्वास की जीत है। विधानसभा चुनाव में मिली जीत केन्द्र सरकार के नीति और कार्य की जीत है। मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री श्री स्वदेश कुमार ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि तीन राज्य मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

Read More: फेल हो गई INDIA गठबंधन की रणनीति 3 राज्यों में दिखा ‘मोदी की गारंटी’ का जादू…

भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटे जीतेगी

तीन राज्यों में मिली जीत मोदी जी के विजन और विकास की जीत है। जिसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में स्पष्ट रूप से मिलेगा और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार 400 के पार होगी। विजय जुलूस में , प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमोल राय, जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह, कोषाध्यक्ष सुधीर भगत, मधेपुरा नगर अध्यक्ष शशि यादव, मधेपुरा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनमोल मंडल, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला संयोजक ओमप्रकाश, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमारी साबरमती,शोशल मीडिया जिला संयोजक राहुल राय, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलशाद आलम, कंचन कुमार,विक्की विनायक, पुष्पक कुमार, रमेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता गण शामिल हुए।

Share This Article
Exit mobile version