BJP का घोषणापत्र जारी,बोले पीएम मोदी – “मुफ्त राशन जारी रहेगा “, जानिए क्या-क्या हुए वादे..

Mona Jha
By Mona Jha

BJP Manifesto Launch:लोकसभा चुनाव को लेकर देश में चुनावी माहौल चरम पर है।इस समय देश में 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया चल रही है, तो वहीं पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से मैदान में पहले चरण से ही बढ़त बनाने की जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है। इस बीच बीजेपी ने अपना घोषणापत्र आज यानी रविवार (14 अप्रैल) को जारी कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा की उपस्थिति में किया गया है। वहीं इस घोषणापत्र में भाजपा ने ‘संकल्प पत्र’ में गरीब, युवा, किसान, महिलाओं पर फोकस किया है। बता दें 14 अप्रैल को पूरे देश में अंबेडकर जयंती मनाया जा रहा है। इसी दिन बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी किया है।

Read more : सूर्य की किरणों से प्रकाशित हुआ रामलला का मुखमंडल, रामनवमी पर होगा तिलक..

“भारत के चार स्तंभों पर आधारित है संकल्प पत्र”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है, आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है, ये विकसित भारत का संकल्प पत्र है, जिसे जारी किया गया है, ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार स्तंभ पर आधारित है, जिसमें युवा, किसान, गरीब और नारी शामिल हैं।

Read more : 15 अप्रैल को CM Kejriwal की गिरफ्तारी याचिका पर SC करेगा सुनवाई

“BJP ने हर गारंटी को जमीन पर लागू किया”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश बीजेपी के संकल्प पत्र का इंतजार कर रहा होता है, इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है, यह ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है।

Read more : देवभूमि में प्रियंका गांधी का BJP पर वार,बोली-अगर कुछ नहीं किया कांग्रेस ने तो कहां से आए IIT,IIM और AIMS

“फ्री राशन योजना अगले 5 साल रहेगी जारी”

वहीं पीएण मोदी ने कहा कि -“ये मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी, बीजेपी ने घोषणापत्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है, ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है. हमारा फोकस जीवन की गरिमा पर, जीवन की गुणवत्ता और निवेश से नौकरी पर है।

Read more : Bastar में गरजे राहुल गांधी,कहा- “भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है”

“75 साल से ज्यादा उम्र का हर व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना में आएगा”

पीएम मोदी ने कहा कि बुजुर्गों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि वे अपनी बीमारियों का इलाज कैसे कराएंगे, मध्यम वर्ग के लिए तो यह चिंता और भी गंभीर है, बीजेपी ने अब ये संकल्प लिया है कि 75 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा।

Read more : नगीना लोकसभा सीट पर भीम आर्मी प्रमुख को स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन,आजाद ने जताया आभार..

“बिजली बिल जीरो करने पर होगा काम”

पीएम मोदी ने कहा कि -“अब हम करोड़ों परिवारों का बिजली बिल जीरो करने और बिजली से कमाई के अवसर पैदा करने की दिशा में काम करेंगे, हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की है।

Read more : मंडी से Kangana के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह,क्वीन और किंग की लड़ाई से मुकाबला हुआ दिलचस्प

“मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये मिलेगा लोन”

अपने संबोधन में उन्होनें आगे पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मुद्रा योजना ने करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाया है, इस सफलता को देखते हुए बीजेपी ने एक और ‘संकल्प’ लिया है – मुद्रा योजना के तहत पहले 10 लाख रुपये तक का लोन दिया गया। अब बीजेपी ने इस सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का फैसला किया है, मुझे विश्वास है कि इसका उपयोग इंडस्ट्री 4.0 के युग के लिए जरूरी इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक नई ताकत के रूप में किया जाएगा।

Read more : RJD का साथ छोड़ JDU में शामिल हुए अशफाक करीम,बताई इस्तीफे की वजह..

“युष्मान भारत के दायरे में आएगा ट्रांसजेंडर समुदाय”

पीएम मोदी ने कहा है कि बीजेपी ने फैसला किया है कि ट्रांसजेंडर समुदाय आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएगा।

Read more : प्रचार के दौरान TMC कार्यकर्ताओं से भिड़े कांग्रेस सांसद,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

“पाइप से गैस पहुंचाने पर होगा काम”

घोषणापत्र लॉन्च करने के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं, अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे, अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।’

Read more : ‘ऊंची कुर्सी पर आसीन नेता यहां आए लेकिन असल मुद्दों पर बात नहीं की’राज बब्बर ने BJP पर किया वारRead more :

“10 साल में गरीबी से बाहर आए 25 करोड़ लोग”

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. पिछले 10 वर्षों में भारत के लगभग 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकल आये हैं. यह काम करने की बीजेपी की मजबूत प्रतिबद्धता का सबूत है.

Read more : पहले गाड़ी से खींचा फिर लात-घूसों से की पिटाई, वायरल हुआ मारपीट का वीडियो…

“महिला सशक्तिकरण में दुनिया को दिशा दिखा रहा भारत”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज महिला सशक्तिकरण में दुनिया को दिशा दिखा रहा है। पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।”

Read more : सूर्य की किरणों से प्रकाशित हुआ रामलला का मुखमंडल, रामनवमी पर होगा तिलक..

“पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहेगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ आने वाले समय में भी मिलता रहेगा। ‘सहकारिता से समृद्धि’ के दृष्टिकोण के साथ, बीजेपी ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति’ पेश करेगी, इसके माध्यम से हम एक क्रांतिकारी दिशा में आगे बढ़ने जा रहे हैं, देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या भी बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ाई जाएगी, भारत को वैश्विक पोषण केंद्र बनाने के लिए हम ‘श्री अन्न’ पर बहुत जोर देने जा रहे हैं।

Read more : आज का राशिफल: 14 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 14-04-2024

” 2025 में मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की जयंती “

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाएगी,बीजेपी आदिवासी विरासत पर शोध को भी बढ़ावा देगी. डिजिटल जनजातीय कला अकादमी की स्थापना की जाएगी.

Read more : BJP प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने मरवाही पहुंचे CM विष्णु देव साय,Congress पर जमकर बोला हमला

“भारत को बनाया जाएगा फूड प्रोसेसिंग हब”

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है, इससे वैल्यू एडिशन होगा, किसान का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

Read more : BJP को 586 करोड़ का चंदा देने वाली मेघा इंजीनियरिंग पर CBI का शिकंजा

“तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी भारत की नींव”

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर – 1) सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, 2) डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, 3) फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए 21वीं सदी के भारत की नींव को मजबूत करने जा रही है, हम सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नए शैक्षणिक संस्थान खोल रहे हैं, फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत, हम देश भर में राजमार्गों, रेलवे, वायुमार्ग और जलमार्गों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत हम 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, 6जी पर काम कर रहे हैं और इंडस्ट्री 4.0 को ध्यान में रखते हुए हम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहे हैं।”

Read more : Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग, बाइक से आए थे दो शूटर, घर पर ही थे ‘भाईजान’

“देश में चलेंगी तीन तरह की वंदे भारत ट्रेनें”

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार भी देश के कोने-कोने तक करेगी, देश में वंदे भारत के 3 मॉडल चलेंगे- वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो आज अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन का काम जोरों से चल रहा है और लगभग समाप्ति पर है, इसी तरह उत्तर भारत में एक बुलेट ट्रेन, दक्षिण भारत में एक बुलेट ट्रेन और पूर्वी भारत में एक बुलेट ट्रेन चलेगी, इसके लिए सर्वे का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा।”

Read more : चोटिल हुए आंध्र प्रदेश के CM, रोड शो में फूलों के साथ-साथ फेंके गए पत्थर..

“देश के लिए UCC जरूरी”

उन्होनें आगे कहा कि हम एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार को साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे, बीजेपी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी देशहित में उतना ही जरूरी मानती है, बीजेपी, विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर विश्वास करती है, हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण करेंगे. दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा हमारा गौरव है, तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर पर्यटन करेगी।

Share This Article
Exit mobile version