BJP पूर्व कृषि राज्य मंत्री द्वारा उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

औरैया संवाददाता: जाहिद अख्तर

Auraiya: हल्द्वानी की घटना को लेकर इस समय बीजेपी के लोग उपद्रवियों पर करवाई की मांग की बात कर रहे हैं। जिससे ऐसी पुनराब्रति न हो पाए। वही बीजेपी के पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने हल्द्वानी की घटना को लेकर सरकार द्वारा कड़ी करवाई करने की बात कही है. पूर्व राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि हल्द्वानी में जहां पर घटना हुई है। उसमें वो लोग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए थे। वहां नगर निगम ने उसको खाली कराने का प्रयास किया और प्रोसेसर पूरा करते हुए उसको खाली कराने के लिए उनकी टीम गई। अवैध तरीके से उन पर हमला कर दिया और क्योंकि अवैध कब्जा खाली कराना सरकार का और संस्था का काम है।

read more: Haldwani घटना को लेकर प्रशासन दिखा अलर्ट,चप्पे- चप्पे पर पुलिस की नजर

इस प्रकार की घटना अपराध की श्रेणी में आती

अगर उन्होंने इस प्रकार की घटना की है, तो ये अपराध की श्रेणी में आता है। तो वहां के लोगों ने मदरसा बनाकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. कानूनी तरीके से उसे अवैध कब्जे को खाली करने का कानून प्रक्रिया के तहत नगर निगम के लोग वहां पर खाली करने के लिए गए हुए थे. जो अवेध कब्जा किए हुए लोग थे। उनके द्वारा अवैध तत्वों की ओर से पथराव किया गया।

‘हम इस जगह में घटना की घोर निंदा करते’

थाने में आगजनी की गई है. इस प्रकार की बड़ी जघन्य घटना की गई है। हम इस जगह में घटना की घोर निंदा करते हैं और सरकार उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. क्योंकि जो अवैध लोगों द्वारा जो अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। इस पर प्रतिबंध लगाया जा सके और थाने में आगजनी करना सार्वजनिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना यह अपराध का काम किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।

read more: Etah News: बाल विकास परियोजना पर तैनात मुख्य सेविका पर गबन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज

Share This Article
Exit mobile version