29 फरवरी को जारी होगी BJP की पहली लिस्ट!PM मोदी समेत 100 उम्मीदवारों के नाम होंगे शामिल

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग की ओर से बहुत जल्द किया जा सकता है इसको देखते हुए राजनीतिक दलों की ओर से भी चुनाव के लिए तैयारियां पहले से तेज कर दी गई हैं.लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 29 फरवरी को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.इस सूची में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे तमाम दिग्गज नेताओं की सीट का भी ऐलान हो सकता है.29 फरवरी को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है.इस बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है इसके आसार लगाए जा रहे हैं।

Read More:झाड़ू और हाथ में बन गई बात!Delhi,Haryana समेत इन राज्यों में सीट शेयरिंग पर हुई फाइनल डील

29 फरवरी को BJP जारी करेगी पहली लिस्ट

सूत्रों के मुताबिक भाजपा 29 फरवरी को अपने जिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी उसमें 2019 लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा.इसके अलावा इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कहां से चुनाव लड़ेंगे इसका ऐलान हो जाएगा।आपको यहां बता दें कि,लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची का इंतजार लंबे समय से है.इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि,जनवरी महीने के अंत तक बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है लेकिन अब 29 फरवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पार्टी जारी कर सकती है।

Read More:Gujarat में मुमताज पटेल तो UP में सलमान खुर्शीद का AAP को सीट देने पर छलक पड़ा दर्द…

पार्टी मुख्यालय पर यूपी BJP नेताओं के साथ अहम बैठक

भारतीय जनता पार्टी का अपने दम पर अकेले यूपी की सभी 80 सीटें जबकि देश भर में 370 सीटें जीतने का दावा किया गया है.जबकि सहयोगी दलों के साथ पार्टी का लक्ष्य 400 सीटें जीतने का है.इस पर मंथन करने के लिए दिल्ली में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक के साथ गृह मंत्री अमित शाह पार्टी मुख्यालय पर बैठक कर रहे हैं.बैठक में यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हैं.बैठक में यूपी की सभी 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने पर अहम निर्णय लिया जाएगा।

Read More:Karnataka में हिंदू मंदिरों से दान पर टैक्स वसूलेगी Congress सरकार,बिल पर भड़की BJP

2019 में UP की 62 सीटों पर जीती थी BJP

2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी की 80 में से 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 2 सीटों पर उसने अपने सहयोगी अपना दल (एस) को लड़ाया था.78 सीटों में से बीजेपी ने 62 सीटों पर जबकि अपना दल ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी.वहीं दूसरी ओर बसपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी में 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.समाजवादी पार्टी ने 5 सीटों और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी.इसके बाद उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की सीटों पर भी बीजेपी ने सपा से छीनकर अपना कब्जा जमा लिया था।

Share This Article
Exit mobile version