राज्यसभा चुनाव में दिखा BJP का दबदबा Gujarat की सभी 4 खाली सीटों पर जमाया कब्जा

Mona Jha
By Mona Jha

Rajyasabha Election 2024:देश में लोकसभा चुनाव होने से पहले राज्यसभा चुनाव के लिए 56 रिक्त सीटों पर चुनाव प्रक्रिया जारी है.देश के अलग-अलग राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था.नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 फरवरी थी.राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुने गए 3 निर्विरोध निर्वाचित किए गए प्रत्याशियों में से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा बीजेपी के 2 उम्मीदवार चुने गए हैं।

Read More:‘SC ने लोकतंत्र को ‘निरंकुश भाजपा’ के चंगुल से बचाया’ खरगे ने BJP पर साधा निशाना

गुजरात में राज्यसभा की 4 खाली सीटों पर BJP का कब्जा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटें खाली थी इन सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गोविंद ढोलकिया,जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक भी निर्विरोध चुनकर राज्यसभा पहुंचे हैं.गुजरात विधानसभा में भारी बहुमत के कारण राज्यसभा की सभी 4 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है।

Read More:95 साल की उम्र में दिग्गज वकील Fali S Nariman का निधन

बिहार में BJP के 2 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

बात अगर बिहार की करें तो बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी के 2,जेडीयू के 1,बीजेपी के 2 और कांग्रेस का 1 उम्मीदवार दौड़ में थे.इन सभी 6 सीटों पर भी उम्मीदवारों को निर्वाचित कर लिया गया है.जेडीयू के संजय झा,आरजेडी के मनोज कुमार झा और संजय यादव,बीजेपी के भीम सिंह और धर्मशील गुप्ता और कांग्रेस के अखिलेश सिंह शामिल हैं.ये सभी उम्मीदवार भी निर्विरोध चुनकर राज्यसभा के लिए पहुंचे हैं।

Read More:Rahul Gandhi ने ऐसा कहा दिया? जिस पर भड़के यूपी के मंत्री,जमकर निकाली भड़ास

मध्य प्रदेश में एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा

बीजेपी शासित मध्य प्रदेश राज्य की बात करें तो यहां की 4 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.बीजेपी की ओर से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल.मुरूगन,उमेश नाथ महाराज,माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर राज्यसभा के लिए चुने गए हैं.जबकि कांग्रेस से अशोक सिंह उच्च सदन राज्यसभा पहुंचे हैं।

Share This Article
Exit mobile version