Congress Manifesto News : कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें पार्टी ने महिलाओ के लिए 25 लाख के बीमा कवर का वादा किया साथ ही युवा,नारी,श्रमिक न्याय की बात कही.कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि,कांग्रेस ने इतने साल देश पर राज किया लेकिन देश की ऊर्जा का सही इस्तेमाल नहीं किया.कांग्रेस राज में पहले साक्षरता दर बहुत कम थी यही वजह थी लोग उनकी बातों में आ जाते थे लेकिन अब मोदी सरकार आने के बाद साक्षरता दर में इजाफा हुआ है इसलिए कोई भ्रम में नहीं फंसेगा।
Read more : चुरु में विपक्षियों पर बरसे PM मोदी…बोले,’2-3 बच्चे पैदा कर मुस्लिम बहनों से कोई नहीं बोल सकता अब तीन तलाक’
कांग्रेस के न्याय पत्र को BJP ने बताया झूठ का पुलिंदा
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी इतने में ही नहीं रुके उन्होंने मेनिफेस्टो पर लगी एक तस्वीर को लेकर भी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि,मेनिफेस्टो में वाटर मैनेजमेंट के नाम पर जो तस्वीर छापी गई है वो अमेरिका के न्यूयॉर्क में बहने वाली बफैलो नदी की है.अब कांग्रेस ये कैसे पता लगाएगी कि उसके घोषणा पत्र में किसने विदेश की तस्वीरें छाप दीं और किसने ये भेजी थीं.सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि,मेनिफेस्टो में राहुल गांधी की पसंदीदा जगह थाईलैंड की तस्वीर भी पर्यावरण सेक्शन में छपी है आखिर ये पूरा मेनिफेस्टो किसने तैयार किया है?
Read more : UP मदरसा एक्ट को रद्द करने वाले इलाहाबाद HC के फैसले पर शीर्ष अदालत ने लगाई रोक
महंगाई कम करने के वादे पर घिरी कांग्रेस
कांग्रेस द्वारा मेनिफेस्टो में देश में महंगाई को कम करने वाले दावे को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा,ये लोग महंगाई कम करने का वादा कर रहे हैं जो आज सबसे कम है.कांग्रेस के दौर में तो महंगाई की दर 26 फीसदी तक हो गई थी.कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम न्याय पत्र रखा है इसका मतलब उसने मान लिया है कि,अब तक अन्याय हो रहा था जबकि उसकी ही सरकारें आजादी के बाद सबसे ज्यादा समय तक रही हैं।
Read more : चेन्नई और हैदराबाद के बीच महामुकाबला आज, जानें कौन सी टीम किस पर भारी..
उनके मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता-सीएम
वहीं घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है.एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए है जो संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करता है।जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,कांग्रेस ने सबके साथ अन्याय करते हुए अपना समय गुजारा है,ऐसे में उनके मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता…कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है।
राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा,ये खोखली गारंटियों की श्रृंखला में एक और गारंटी है। जब इनकी राजस्थान में 5 साल से सरकार थी तब एक ही गारंटी थी कि राजस्थान को लूटेंगे और इन्होंने हर तरह से राजस्थान को लूटा और स्वार्थ की राजनीति की और इसीलिए हर प्रदेश से इनके पांव उखड़ रहे हैं,अब तो कांग्रेस मजाक बनकर रह गई है।