भाजपा का प्रचार वाहन पलटा 12 लोग गंभीर जख्मी, 3 लोगों की मौत

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

मध्य प्रदेश: सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत बगरोंन बरखेरा व जूना के बीच भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव का प्रचार करने के लिए लगा वाहन जिसमें सवार 1 दर्जन कार्यकर्ता से भरा वाहन अचानक से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका उपचार जारी है।

Read More: एक्स ने लॉन्च किया पहला AI चैट टूल..

निजी अस्पताल में कराया भर्ती

जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार होकर लोग प्रचार करने के लिए जा रहे थे तभी अचानक से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया वही मौके पर पहुंचे टीआई मनीष त्रिपाठी ने सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचा जहां से सभी लोगों को सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Amit Shah: Nitish सरकार पर जमकर बरसे | Muzaffarpur | JDU | BJP

बताया जा रहा है कि प्रचार के वहां में सवार तीनों मृतक गुंजोरा ग्राम के निवासी हैं जिसमें दो सगे भाई शंतु अहिरवार, राजेश अहिरवार, व पड़ोसी में रहने वाले लखन अहिरवार नाम व्यक्तियों की अस्पताल पहुंचने के दौरान दम तोड़ दिया हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घायल लोग रास्ते में पड़े हुए हैं वहीं रोड पर प्रचार सामग्री भी बिखरी हुई दिखाई दे रही है।

राजनीतिक सरगर्मी तेज

घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव सभी को लेकर सागर के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां हर संभव इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया वही सड़क हादसे के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है कांग्रेस भी ट्वीट करके इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बता रही है तो भाजपा नेता अभिषेक भरगावों ने भी ट्वीट करके गंभीर जख्मी कार्यकर्ताओं की हर संभव मदद करने का भरोसा जताया हैं।

Share This Article
Exit mobile version