Jammu & Kashmir Election के लिए BJP ने वापस ली अपनी पहली लिस्ट सुबह की थी 44 उम्मीदवारों की घोषणा

Mona Jha
By Mona Jha

BJP Announces 1st List Of Candidates: जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने आज 44 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है 3 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों का ऐलान किया है पार्टी ने पहले चरण के चुनाव के लिए 15,दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

2014 के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान होना है इसके बाद दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए वोटिंग होगी और आखिरी तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा जबकि इन सभी सीटों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

Read more : Krishna janmashtami:क्या है जन्माष्टमी की इतिहास,जानिए इसका पौराणिक इतिहास और महत्व

भाजपा ने जारी की जम्मू कश्मीर में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

आपको बता दें कि,भाजपा ने जिन 44 उम्मीदवारों की आज पहली लिस्ट जारी की है उसमें 14 मुस्लिम उम्मीदवारों का ऐलान कर पार्टी ने अन्य दलों को चौंकाने वाला काम किया है

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से घोषित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पार्टी ने एडवोकेट सैयद वजाहत को अनंतनाग से,अर्शीद भट को राजपोरा से,शोपियां से जावेद अहमद कादरी को और मोहम्मद रफीक वानी को अनंतनाग से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है।बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को नागोटा से उम्मीदवार बनाया है देवेंद्र राणा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

Read more : Sanjay Roy के कपड़े, अंडरगारमेंट्स और सैंडल…लेडी डॉक्टर से हैवानियत की देंगे गवाही..

रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुई रणनीति

रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी पार्टी की इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।मीटिंग में पार्टी की ओर से जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की रैलियों को लेकर भी चर्चा हुई

इसम मीटिंग के बाद ही अटकलें लगाई जाने लगी थी कि,बीजेपी घाटी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सुबह उम्मीदवारों का ऐलान करेगी।बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर में एक से दो रैलियां ही आयोजित की जाएंगी जबकि जम्मू में पीएम मोदी की 8 से 10 रैलियां कराए जाने की संभावना है।

Read more : Mathura में गाय की बछिया से कुकर्म,युवक ने शराब के नशे में दिया इस घिनौनी वारदात को अंजाम

घोषणा के कुछ देर बाद ही वापस ली लिस्ट

इस बीच एक और खबर सामने आ रही है कि,बीजेपी ने आज सुबह उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की उसको वापस ले लिया है आज सुबह ही जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 44 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया

लेकिन इसके कुछ ही देर बाद पार्टी ने इस लिस्ट को वापस लेने की बात कही है हालांकि इससे पहले अभी केवल आम आदमी पार्टी ने 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है और पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की भी पार्टी ने 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

Share This Article
Exit mobile version