Lok Sabha Election 2024 UP: साल 2024 के लोकसभा चुनाव होने में अब बहुत कम वक्त बचा है ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के अलावा विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.एक तरफ जहां भाजपा चुनाव से पहले राम मंदिर के उद्घाटन के जरिए हिंदू वोटरों को पूरी तरह से अपने पाले में करने में कामयाब होती दिखाई दे रही है तो वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने के बावजूद भी कांग्रेस के किसी नेता का शामिल ना होना हिंदू वोटरों की नाराजगी का एक प्रमुख कारण बनेगा इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए।
read more: Saharanpur: परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख रुपए के साथ 9 तोला सोने के जेवरात लूट ले गए बदमाश
प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी
22 जनवरी को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे तो उस वक्त देश की कई बड़ी हस्तियां इस भव्य कार्यक्रम की गवाह बनेंगी इसके साथ ही देश और दुनिया में ये संदेश जाएगा कि,500 सालों तक अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों हिंदू सनातनियों को लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन मोदी सरकार में सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में उसी जगह मंदिर बना जिस जगह को लेकर हजारों की संख्या में कारसेवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी को लेकर कहा जाता है कि,देश में एकमात्र भाजपा ऐसी पार्टी है जो हर वक्त चुनावी मूड में रहती है.एक चुनाव समाप्त होता है तो दूसरी तरफ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर जमीनी कार्यकर्ता तक अगले चुनाव की तैयारियों में लग जाते हैं ये भारतीय जनता पार्टी की खासियत है.अब जब लोकसभा चुनाव में बेहद कम वक्त बचा है तो भाजपा अपनी रणनीति के जरिए तमाम विपक्षी दलों को मात देने की कोशिश मे जुट गई है.हिंदू वोटरों के साथ ही भाजपा की नजर देश के मुस्लिम वोटरों पर भी है.यही कारण है कि,चुनाव से पहले भाजपा यूपी के मुस्लिम वोटरों को साधने में लग गई है।
बीजेपी मुस्लिम समाज के बीच चुनाव से पहले सियासी जमीन तैयार करने की रणनीति पर काम कर रही है.बीजेपी की ये रणनीति सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास पर आधारित है.बीजेपी की खास रणनीति यही है कि,केंद्र सरकार की सारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसी जाति या धर्म विशेष के लोगों को नहीं देना है बल्कि पीएम मोदी हमेशा से ये कहते आए हैं कि,भारत देश तभी विकसित होगा जब चल रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे।
भाजपा की ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान की शुरूआत
साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए पसमांदा मुस्लिम मोर्चा के रुप में एक अलग विंग का गठन किया था.भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान की शुरूआत हो चुकी है.इस अभियान के तहत मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया भाईजान कहेंगी.पीएम मोदी को शुक्रिया कहने वाली ये महिलाएं मोदी सरकार की योजनाओं की लाभार्थी होंगी.अकेले यूपी में शुक्रिया मोदी भाईजान के 2000 सम्मेलन आयोजित होने वाले हैं जहां मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाली मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को शुक्रिया भाईजान कहेंगी।
लखनऊ में पहली जनसभा का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सोमवार से शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान की शुरूआत कर दी है.इस अभियान के तहत सोमवार को लखनऊ में पहली जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भाग लिया.जनसभा में भाजपा ने मोदी सरकार में मुस्लिम समाज के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी.इस दौराम मंच से न दूरी है,न खाई है,मोदी हमारा भाई है….के नारे भी लगे।
बीजेपी की ओर से चलाए गए इस अभियान के तहत सभाएं होंगी.अभियान में केंद्र सरकार की उन योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.जिन योजनाओं से मुस्लिम महिलाओं को खास लाभ पहुंचा है.कार्यक्रम में मौजूद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि,इस अभियान में हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुस्लिम हित में लिए गए बड़े फैसलों के बारे में जानकारी देंगे और योजनाओं से अवगत कराएंगे जिससे मुस्लिम समाज को खास लाभ हुआ है।