Aligarh: अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट पुलिस चौकी के समीप भाजपाइयों की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा का झंडा हाथ में लेकर बसपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन को रोक कर ड्राइवर के साथ जमकर गाली गलौज करने के आरोप लगे हैं. बसपा प्रत्याशी के द्वारा भाजपा पर आरोप लगाते हुए गुंडई करने का आरोप लगाया है. बसपा प्रत्याशी का कहना है कि भाजपा के द्वारा गुंडई के बल पर चुनाव जीतने की साजिश रची जा रही है.
Read more: ‘एक सहृदय राजनीतिज्ञ के रूप में हमेशा याद किये जाएंगे’BJP प्रत्याशी के निधन पर बोले अखिलेश यादव
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बताते चले कि सेंटर पॉइंट के निकट होकर बसपा का प्रचार वाहन महज एक ड्राइवर के साथ जा रहा था. तभी अचानक रास्ते में भाजपाइयों के द्वारा ड्राइवर को रोक कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में ड्राइवर को गालियां भी दी गई और बसपा के प्रचार वाहन पर लगा हुआ बसपा का झंडा तोड़ दिया गया. प्रचार वाहन के ऊपर खड़े होकर जमकर ठुमके भी लगाए गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के द्वारा मुकद्दमा दर्ज कर लिया है. और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
BJP अपनी गुंडई के बल पर चुनाव जीतना चाहती-BSP प्रत्याशी
पूरे मामले को लेकर बसपा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उपाध्याय उर्फ बंटी के द्वारा बताया गया कि भाजपा अपनी गुंडई के बल पर चुनाव जीतना चाहती है. अबकी बार बसपा का प्रत्याशी सीधे तौर पर चुनाव जीत रहा है जिससे बौखला कर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव को बिगाड़ने के लिए लगातार पूरी कोशिश की जा रही है. बसपा के प्रचार वाहन को रोककर ड्राइवर के साथ गाली गलौज और प्रत्याशियों को भी गालियां दी गई.
पूरे मामले पर ड्राईवर की ओर से थाना सिविल लाइन में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी अमृत जैन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया बसपा प्रत्याशी की गाड़ी को रोककर अभद्रता करने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. विधिक कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. अब देखना होगा पुलिस के द्वारा किस तरह की कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी.
Read more: SRH ने दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान में दी करारी हार,हैदराबाद की लगातार चौथी जीत