‘BJP अनर्गल नीतियों से देश बर्बाद कर संविधान खत्म करना चाहती’ चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है. पहले और दूसरे चरण के मतदान हो चुके है. तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का चुनावी सभा करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में धनुआ इलाके में एक चुनावी सभा की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा पर जमकर तंज कसा.

Read more: बीमार पति को रिक्शे पर बैठाकर मदद के लिए भटक रही महिला,आखिर कौन बनेगा इन हालात में सहारा ?

रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की

अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने चुनावी सभा कर रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की। आयोजको प्रो बृजेश यादव,अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू,अनुज प्रताप यादव, अनिल प्रताप यादव व कार्यकर्ता पदाधिकारियो ने तलवार गदा प्रतीक चिन्ह देकर सपा सुप्रीमो और सपा महासचिव का स्वागत किया।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उपस्थित अपार जनसमूह से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए कहा कि जसवंतनगर और यहां के लोगों ने नेताजी के पहले दिन के संघर्ष के साथी हैं. मैनपुरी लोकसभा नेताजी की कर्म भूमि से जानी जाती है। इसलिए सभी लोग सपा को रिकार्ड मतों से जिताकर भाषा वालों को जवाब देना है।

‘पूरे देश की निगाह इस संसदीय सीट पर’

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, पूरे देश की निगाह इस संसदीय सीट पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा में कई बार पूछने पर भी 46-56 अंक में अंतर नहीं बता पाए। वे जसवंतनगर आए उनकी जो एजेंसी के लोग हैं उन्होंने बता दिया आप जसवंतनगर से हारने जा रहे हो। भाजपा के लोग दूसरे चरण के मतदान के बाद 400 पार का नारा भूल गए और अब अमर्यादित बयानबाजी पर उतर आए। अब चाचा ने इनका वोटों से इलाज करने की ठान ली है।

Read more: ’10 साल बाद बच्चे पूछेंगे कौन कांग्रेस और सपा’चुनावी सभा में बोले राजनाथ सिंह

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा आज देश ही नहीं गुजरात के भाई लोगों ने इस बार मतदान से मतबार कर इनका इलाज कर रहे हैं। भाजपा ने देश में सब कुछ उल्टा-पुल्टा कर देश को बर्बाद कर संविधान को भी बदलना चाहती है। नोट बंदी करके,अग्निवीर योजना लाके युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया।इनको पता था कि फौज में गरीबों के बच्चे ही जाते हैं। किसान भाइयों को भी बर्बाद कर उनकी खाद की बोरी चोरी कर ली अगर यह सत्ता में आए तो आशंका है कि 5 किलो की बोरी में खाद न लेना पड़े।ये समाज के हर वर्ग विरोधी हैं। सपा गठबंधन की सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना खत्म कर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी।पेंशन की सुविधाओं का इंतजाम करेगे।गरीब और किसानों को आटा के साथ डाटा भी फ्री मिलेगा। किसानों का कर्ज माफ होगा।

‘चंदा लेकर पूंजी पतियों को लाभ दे रहे’

बीजेपी ने सरकारी विभाग,बहुत से विभागों को आउटसोर्स कर दिया। आरक्षण पर यह बात नहीं करते क्योंकि आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। चंदा लेकर पूंजी पतियों को लाभ दे रहे हैं। इलेक्शन बॉन्ड इनकी पोल खुल गई। बीजेपी वालों ने देशवासियों की जान का सौदा करके वैक्सीन कंपनी पर भी कमीशन लेकर सभी की जान को खतरे में डाला।इसलिए सभी को वोट के अधिकार से बूथ की रक्षा कर भाजपा को हटाना है।हर वर्ग इनसे परेशान है.

इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि सभी मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया। डालने का काम किया है।सभा में पूर्व सांसद एसटी हसन, आशु मलिक, सपा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य मलखान सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव गोपाल यादव, पूर्व प्रधानाचार्य विश्राम सिंह यादव श्री कृष्ण यादव राजेंद्र प्रसाद यादव महासचिव अनीता यादव राहुल गुप्ता पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार अशांक यादव,आशुतोष यादव,राजपाल यादव साहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read more: महाराष्ट्र में कांग्रेस पर जमकर बरसे CM योगी बोले,’कांग्रेस के लोग राम मंदिर बना पाते क्या?’

Share This Article
Exit mobile version