विपक्षी दलों की महाबैठक पर यूपी में बीजेपी ने साधा निशाना

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
विपक्षी दलों की महाबैठक

Input-Nandani

बिहार: शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग पर विपक्ष की महाबैठक हुई थी। इस बैठक में विपक्ष के 15 राजनीतिक दलों के 30 नेताओं ने हिस्सा लिया और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए साझा रणनीति तय करने की बात बैठक में तय किया गया है। ये सभी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगें। विपक्ष की अगली बैठक अब शिमला में होगी।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कंसा तंज

पटना में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हुई विपक्षी दलों की महाबैठक पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निशाना साधा है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी देश के लिए लड़ाई लड़ रही है जबकि विपक्षी दल कुर्सी के लिए एकजुट हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, यहां से विपक्ष का सफाया हो जाएगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने भी कसा तंज

ब्रजेश पाठक से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ये विपक्षी दलों की बैठक को सांप और नेवले के एकसाथ आने की बात कहकर मजाक उड़ाया था। केशव मौर्य ने कहा, ‘सांप और नेवला जैसे संग नहीं रह सकते, केर-बेर का संग नहीं हो सकता, उसी प्रकार अवसरवादी दल एक नहीं हो सकते। इनमें अधिकांश का उदय कांग्रेस विरोध से हुआ है। मौर्य ने कहा कि ”जिनका परिवार तंत्र ही लोकतंत्र था, जिनके परिवार की राजनीति खतरे में है, जिनके भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है, ऐसे सभी मुद्दाविहीन विपक्षी दलों के नेता आज पटना में बैठक में सम्मिलित हुए।

पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई थी, जिसमें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत 15 दलों के बड़े नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में सभी दलों ने बीजेपी के खिलाफ एक एकजुट होकर चुनाव में आगे बढ़ने की बात कही है। विरोधी दलों का कहना है कि बीजेपी तानाशाही कर रही है।

Read More: गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम को कच्छा बनियान गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता

ये सभी दल बीजेपी के खिलाफ देशहित में एकसाथ आ रहे हैं। जिसे लेकर डिप्टी ब्रजेश पाठक ने दावा किया, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा पूरी 80 सीटे जीतेगी, विपक्ष यहां पूरी तरह से साफ है। विपक्षी एकता कभी नहीं होगी क्योंकि ये कुर्सी के लिए एकत्रित हुए हैं जबकि भाजपा देश के लिए लड़ रही है।

Share This Article
Exit mobile version