Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की 90 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें पार्टी की ओर से 15 सीटों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।इस बीच भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Central Election Committee meeting) के बाद आज चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की गई है।भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल किए हैं इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है।
Read More: Kolkata रेप मर्डर कांड के विरोध के बीच TMC सांसद की बेटी को दुष्कर्म की धमकी पर बाल अधिकार आयोग सख्त
BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट
आपको बता दें कि,भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) की ओर से आज सुबह 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी लेकिन इसके कुछ ही मिनटों के बाद पार्टी ने इस लिस्ट को वापस लेने की घोषणा कर दी।बताया जा रहा है कि,भाजपा के भीतरखाने में कुछ प्रत्याशियों को लेकर पार्टी नेताओं में नाराजगी की स्थिति देखी गई जिसके बाद पार्टी ने जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को वापस ले लिया।हालांकि इसके कुछ देर बाद ही भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की एक संशोधित लिस्ट जारी की गई इस लिस्ट में पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की घोषणा की।
विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की घोषणा
भाजपा ने अपनी संशोधित लिस्ट में जिन 15 उम्मीदवारों का ऐलान किया उसमें डोडा सीट से गजय सिंह राणा,डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार,अनन्तनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत को,अनन्तनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी और शोपियां से जावेद अहमद कादरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।डोडा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शक्ति राज परिहार ने पार्टी की ओर से उन पर भरोसा जताने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,मुझे डोडा पश्चिम से प्रत्याशी बनाया गया है मैं पार्टी हाईकमान का मुझ पर भरोसा करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं…मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि,यहां लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ है और हम भारी अंतर से इस सीट को जीतेंगे।
Read More: Aligarh में तीमारदार और डॉक्टरों में झड़प, जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भी ठप
BJP प्रत्याशी शक्ति राज परिहार ने जताया पार्टी का आभार
बीजेपी उम्मीदवार शक्ति राज परिहार (Shakti Raj Parihar) ने कहा विकास हमारा एजेंडा है, हमारी प्राथमिकता है कि यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारा मजबूत रहे और हम विकास की राजनीति करें, प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 10 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को लेकर जो कार्य किए हैं उसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह है… कल नामांकन दाखिल होगा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कल मेरे साथ यहां उपस्थित रहेंगे…मैं यह विश्वास से कह सकता हूं कि,यहां भाजपा की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भाजपा का होगा।वहीं शोपियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जावेद अहमद कादरी ने कहा,मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं।यह शोपियां के लोगों का जनादेश है….मैं लोगों से मिल रहे प्यार और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिखाए गए भरोसे पर खरा उतरूंगा और शोपियां विधानसभा क्षेत्र से जरूर जीतूंगा।