Maharashtra BJP Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 25 नामों की घोषणा की है बीजेपी ने अब तक इससे पहले दो लिस्ट में 99 और दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों का ऐलान किया था जिसके बाद अब तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 25 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी लिस्ट के साथ अब तक कुल 146 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है इसके साथ ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।नांदेड़ सीट से भाजपा ने संतुक मारोतराव हंबर्डे को अपना प्रत्याशी बनाया है।
आर्वी सीट से सुमित वानखेड़े को दिया टिकट
उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में बीजेपी हाईकमान ने बीजेपी ने मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले को टिकट दिया है,कारंजा से सई प्रकाश डहाके को चुनाव लड़ने का मौका दिया है।आर्वी विधानसभा सीट से पार्टी ने सुमित किशोर वानखेड़े,कटोल से चरणसिंह बाबूलालजी ठाकुर,सवानेर से आशीष रंजीत देशमुख,नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकराव दटके,नागपुर पश्चिम से सुधाकर विट्ठलराव कोहले को उम्मीदवार घोषित किया है.
अब तक 288 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) को लेकर महायुति गठबंधन और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन कांग्रेस,एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल है चुनाव से पहले 288 सीटों के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने 84 कांग्रेस ने 99 और एनसीपी (शरद पवार) ने 76 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी ने अब तक 146 प्रत्याशियों का ऐलान किया है इसमें शामिल अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 49 और एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने 65 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
संजय राउत ने दी कांग्रेस को चेतावनी
आपको यहां बताते चलें कि,महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है सीट बंटवारे को लेकर दल आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी है. संजय राउत ने कांग्रेस को चेताते हुए कहा,कांग्रेस सोलापुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उम्मीदवार न उतारे जहां उनकी पार्टी ने पहले ही उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है अगर ऐसी गलती कांग्रेस करती है तो महाविकास अघाड़ी के लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं.