BJP ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं सूची,AAP ने भी घोषित किए 4 प्रत्याशी,जानें किसे कहां से मिला टिकट ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
BJP CANDIDATE LIST

Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का ऐलान हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी है. 18वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की घड़ी भी नजदीक आ गई है. सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचार धुंआधार रैलियां और जनसभाएं करते हुए दिखाई दे रहे है. हर रोज चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है. पहल चरण के मतदान से पहले पार्टियां एक के बाद एक उम्मीदवारों की सूची जारी करती हुई दिखाई दे रही है. भाजपा ने आज अपने प्रत्याशियों की 12वीं सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही ओडिशा में होने वाले विधानसभा के लिए भी BJP ने अलग से एक सूची जारी की है. पंजाब की 10 लोकसभा सीटों को लेकर आम आदमी पार्टी ने तीसरी और आखिरी लिस्ट भी जारी कर दी है.

Read More: झेलम नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी,4 लोगों की मौत,बचाव अभियान जारी

यूपी के इन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

भाजपा की 12वीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश के देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी तो वहीं फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह को टिकट दिया गया है. फिरोजाबाद में मौजूदा सांसद चंद्रसेन सिंह जादौन को बदलकर ठाकुर विश्वदीप सिंह को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. भाजपा ने देवरिया से सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया है. अब यहां से शशांक मणि त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे. शशांक पूर्व सांसद जनरल प्रकाशमणि त्रिपाठी के बेटे हैं.

कोलकाता की चर्चित डायमंड हार्बर सीट पर प्रत्याशी घोषित

इसके अलावा पार्टी ने कोलकाता की चर्चित डायमंड हार्बर सीट के लिए भी उम्मीदवार भी फाइनल कर दिया है. इस सीट पर पार्टी ने अभिजीत दास को (बॉबी) को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दे कि इस सीट से TMC नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ रहे है. केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनिता सोमप्रकाश को होशियारपुर से टिकट मिला है.

Read More: ‘सरबजीत सिंह की हत्या का आरोपी अभी जिंदा है’ पाकिस्तानी अधिकारी ने किया चौंकाने वाला दावा

महाराष्ट्र के सतारा से छत्रपति उदयनराजे को दिया टिकट

भाजपा ने महाराष्ट्र के सतारा से छत्रपति उदयनराजे भोसले पर भरोसा जताया है. यह सीट महाराष्ट्र की उन 9 सीटों में से एक है, जिस पर महायुति के बीच कुछ निश्चय नहीं किया गया था. यहां बीजेपी और एनसीपी के बीच लगातार खींचतान देखने को मिल रही है. यहां से बीजेपी ने 2019 के उपचुनाव में भी छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज वर्तमान राज्यसभा सांसद उदयनराजे भोसले को टिकट दिया था, जो तब चुनाव हार गए थे.

AAP ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों का किया ऐलान

बता दे कि AAP ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें लुधियाना से विधायक अशोक पप्पी पराशर, फिरोजपुर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदासपुर से विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी और जालंधर से पवन टीनू को टिकट दिया गया है. बता दें कि पवन टीनू कुछ दिन पहले ही अकाली दल छोड़कर AAP में शामिल हुए थे.

Read More: ‘दशकों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने मौका गंवा दिया’गया से PM Modi ने विपक्ष पर बोला हमला

Share This Article
Exit mobile version