Loksabha Election 2024: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 72 उम्मीदवारो के नामों का ऐलान किया है. 72 उम्मीदवारों की लिस्ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी जगह दी गई है. खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी इस लिस्ट में है. गढ़वाल से अनिल बलूनी मैदान में होंगे. अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में नाम नहीं आने पर उन्हें लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे.
read more: राष्ट्रपति के मंजूरी के बाद UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना Uttarakhand
किन-किन नेताओं के मिला टिकट?
बीजेपी के दूसरी लिस्ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी इस लिस्ट में है. गढ़वाल से अनिल बलूनी मैदान में होंगे और वही अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से मौका दिया गया है. बीजेपी के 72 प्रत्यायशियों की लिस्ट में अशोक तंवर को सिरसा से टिकट दिया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, अंबाला से पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बनतो कटारिया को टिकट दिया गया है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता मे लिस्ट को दिया अंतिम रूप
इस लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. पार्टी की तरफ से आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में टिकट पर चर्चा हुई थी. मीटिंग से पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ राज्य में दोनों सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत की थी.
महाराष्ट्र में इन्हे मिला टिकेट..
महाराष्ट्र में बीजेपी ने नंदुरबार से हिना विजयकुमार गावित, धुले से सुभाष रामराव भामरे, जलगांव से स्मिता वाघ, रावेर से रक्षा निखिल खडसे, अकोला से अनूप धोत्रे, वर्धा से रामदास चंद्रभानजी तड्स, नागपुर से नितिन गडकरी, चंद्रपुर से सुधीर मुंगंटीवार, नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल, जालना से रावसाहेब दादाराव दानवे, डिंडोरी से भारती प्रवीण पवार, भिवंडी से कपिल मोरेश्वर, मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल, मुंबई उत्तर पूर्व से मिहिर कोटेचा, पुणे से मुरलीधर किशन होहोल, अहमदनगर से सुजय राधाकृष्ण विखे पाटिल, बीड से पंकजा मुंडे, लातूर से सुधाकर तुकाराम श्रंगारे, माढ़ा से रणजीत सिन्हा नाइक और सांगली से संजयकाका पाटिल को टिकट दिया है.
read more: रेड खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक ने BJP पर लगया बड़ा आरोप,बोली -“गंदी राजनीति पर उतर आई BJP”