BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान

Mona Jha
By Mona Jha

Brij Bhushan Sharan Singh : 2024 में कोई वैकेंसी खाली नहीं है, मोदी जी के नेतृत्व में पूरी भारतीय जनता पार्टी की टीम सरकार बनाने जा रही है। चाहे मणिपुर से शुरू करें, चाहे बंगाल से शुरू करें, यहां पर कोई वैकेंसी नहीं है। 2024 ही नहीं हमको 2029 में भी कोई वैकेंसी खाली नहीं दिखाई पड़ती जो राहुल बाबा के लिए हो या विपक्ष के लिए हो, कोई वैकेंसी खाली नहीं है।कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह का बड़ा बयान। राम जन्मभूमि प्रकट महोत्सव में भारी समर्थकों के साथ शामिल होने के बाद सांसद ने दिया बड़ा बयान।

Read more : TOP 5 में अपनी जगह बना चुके ये Contestants..

सांसद बृजभूषण ने कहा कि..

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को लेकर हो हो रही राजनीति में अब कांग्रेस के 55 वर्ष पुराने नेता मिलिंद देवड़ा ने अब कॉंग्रेस से नाता तोड़ दिया इस सवाल का जवाब देते हुए सांसद बृज भूषण ने कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख दीन्हा, ताकि मत पहले हर लीना। कॉंग्रेस जो इस देश की आत्मा है। जिसे राम, शिव, कृष्ण, गुरुनानक, कबीर, रैदास ये इस देश की आत्मा हैं और इसका ये लोग विरोध करते हैं और यही इनका दुर्भाग्य है, इसीलिए ये बढ़ने के बजाय लगातार रसातल में जा रहे हैं।

एक तरफ आज साधु संतों का सम्मान हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में साधु संतों पर हो रहे हैं हमले को किस तरह देख रहे हैं आप इसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि अब इसको यहीं पर रखिए आज इतना ही कह कर संसद ने इसको टाल दिया।

Read more : राम मंदिर निर्माण से खुश इकबाल अंसारी ने कहा अब मस्जिद की जरूरत नहीं…

वैकेंसी फुल हो चुकी है मोदी जी के नाम से…

मणिपुर से राहुल गांधी की आज शुरू हो रही न्याय यात्रा के सवाल का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी पदयात्रा भी की थी। हम समझते हैं की लगभग देश में सबसे बड़ी पदयात्रा उनकी थी और पदयात्रा करने के बाद अगर वह चुप रहते तो शायद उस पद यात्रा का कोई महत्व होता। इनकी नया यात्रा का भी महत्त्व समाप्त हो गया है, क्योंकि इन्होंने भगवान राम की जन्मभूमि को विवाद में खड़ा किया।

यह जो 500 वर्ष का एक लंबे संघर्ष के बाद भगवान रामलला विराजमान हो रहे हैं और इस पर इन्होंने एक सवाल पैदा किया है, तो चाहे यह जितनी न्याय यात्रा करें और चाहे जहां से करें इनको कुछ मिलने वाला नहीं है। 2024 में कोई वैकेंसी खाली नहीं है, मोदी जी के नेतृत्व में पूरी भारतीय जनता पार्टी की टीम सरकार बनाने जा रही है। चाहे मणिपुर से शुरू करें, चाहे बंगाल से शुरू करें, यहां पर कोई वैकेंसी नहीं है, यहां वैकेंसी फुल हो चुकी है मोदी जी के नाम से।

Read more : UNSC में भारत की सदस्यता के लिए,एक देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने की चर्चा

राम मंदिर के बाद अब मथुरा का नंबर…

कल हुई इंडिया गठबंधन के बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे को संयोजक बनाए जाने के साथ ही बैठक में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव का न होना इसको आप किस तरह देख रहे हैं। इसका जवाब देते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक तो बनने में भी बहुत दिक्कत है और बन भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैंने बताया कि 2024 ही नहीं हमको 2029 में भी कोई वैकेंसी खाली नहीं दिखाई पड़ती जो राहुल बाबा के लिए हो या विपक्ष के लिए हो, कोई वैकेंसी खाली नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के ही एक सांसद द्वारा दिए गए बयान कि राम मंदिर के बाद अब मथुरा का नंबर है इस पर सांसद जय श्रीराम का नारा लगाते हुए चलते बने।

Share This Article
Exit mobile version