‘हनुमान चालीसा’ और ‘अजान’ विवाद में BJP सांसद की गिरफ्तारी,इलाके में धारा 144 लागू

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Banglore: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ‘हनुमान चालीसा’ और ‘अज़ान’ को लेकर छिड़ा विवाद अब राजनीतिक रूप लेने लगा है.दरअसल,रविवार को अजान के दौरान मोबाइल शॉप पर हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार की पिटाई कर दी गई थी,जिसके विरोध में मंगलवार को प्रोटेस्ट किया गया.इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए.इस पर पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.इस कारण तेजस्वी सूर्या ने प्रदर्शनकारियों से वापस जाने का आग्रह किया,उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा,सब चले जाओ.एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक,रविवार को बेंगलुरु के सिद्दन्ना लेआउट के पास अजान के समय एक दुकानदार ने तेज आवाज में संगीत बजा दिया,जिसको लेकर एक समुदाय के लोगों और दुकानदार के बीच झड़प हो गई और भीड़ ने दुकानदार की पिटाई कर दी।

read more: JMM से बगावत के बाद सीता सोरेन ने BJP का थामा दामन,इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज..

तेजस्वी सूर्या की मांग

तेजस्वी सूर्या ने भीड़ द्वारा पीटे गए दुकानदार मुकेश से मुलाकात की,इसके बाद बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि,पुलिस से शिकायत करने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई.उन्होंने कहा,स्थानीय बीजेपी नेताओं,मेरे और पीसी मोहन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.पुलिस ने इस मामले में सिर्फ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि हमारी मांग है कि, सीसीटीवी में दिख रहे सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.इस मामले की पेशेवर और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

दुकानदार मुकेश का बयान सामने आया

घटना के बाद पीड़ित दुकानदार मुकेश ने बताया कि,मैं दुकान पर हनुमान चालीसा बजा रहा था तभी पांच से अधिक युवक दुकान में आए और बहस करने के बाद मुझ पर हमला कर दिया.रविवार को हुई घटना में अगर मेरे साथ कोई गंभीर घटना घट जाती तो जवाबदेह कौन होता? अच्छा लग रहा है कि,लोग मेरा समर्थन करने के लिए यहां आए हैं।

धारा 144 लागू

पीड़ित दुकानदार मुकेश के पक्ष में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए इस दौरान भीड़ ने जब शोर मचाना शुरु किया तो भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.इसके बाद बेंगलुरु के सिद्दन्ना लेआउट इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है.पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

read more: आचार संहिता का उल्लंघन, एंबुलेंस से नहीं हटाए पीएम- सीएम के फोटो

Share This Article
Exit mobile version