जीत के बाद एक्शन में BJP विधायक,अवैध नॉनवेज दुकानों पर दिखे सख़्त

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए है। जिसमें से तीन राज्यों में BJP ने अपना परचम लहराया है। राजस्थान में BJP ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है। एक ओर जहां राज्य में भाजपा की प्रचंड जीत का जश्न मनाया जा रहा हैं,तो वहीं दूसरी ओर जीते राज्यों में सरकार बनाने की पूरी तैयारी चल रही है। चुनावी नतीजे आने के बाद से जीते हुए उम्मीदवार जोश में नजर आ रहे है।

read more: काम कर गई BJP की खास रणनीति,21 में से 12 सांसदों ने दिलाई 3 राज्यों में जीत

बालमुकुंद आचार्य ने अधिकारी को दी चेतावनी

राजस्थान के हवामहल से विजयी बीजेपी विधायक की खुशी तो एक अलग ही तरह से दिखाई दे रही है। नतीजे सामने आने बाद से विधायक ने कमान अपने हाथ में लेनी शुरु कर दी है। जी हां हम बात कर रहे है, हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की, जिन्होंने अधिकारी को फोन घुमाया और देर शाम तक सड़क किनारे लगे सभी नॉनवेज फूड स्टॉल हटाने के लिए कहा। अधिकारी को फोन पर चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए,शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए।

बीजेपी विधायक ने अधिकारी को फोन घुमाया

बीजेपी विधायक ने अपना दबदबा दिखाते हुए क्षेत्र में इकट्ठे हुए लोगों की मौजूदगी में ही अधिकारी को फोन घुमाया और पूछा ‘सड़कों पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो। तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है?

हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए

बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य राजस्थान विधानसभा चुनाव में हवामहल विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में खड़े हुए थे, जिसमें उनको जीत हासिल हुई। बालमुकंद आचार्य ने पूरे 974 मतों से जीत हासिल की है। बता दे कि इस सीट पर कांग्रेस के आर.आर. तिवाड़ी और बीजेपी के बीच काटे की टक्कर थी।

आज से संसद का शीतकालीन सत्र | 19 दिनों में होंगी 15 बैठकें ||
Share This Article
Exit mobile version