UP News: उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आंतरिक कलह खुलकर सामने आने लगी है. कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) पर भाजपा नेता और महिला मोर्चा की अध्यक्ष (Mahila Morcha President) नेहा त्रिपाठी (Neha Tripathi) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. नेहा त्रिपाठी ने सुब्रत पाठक पर हत्या की सुपारी देने का आरोप लगाया है. नेहा त्रिपाठी का कहना है कि सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) उनके राजनीतिक करियर को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें गैंगेस्टर अपराधियों के साथ मिलकर उनके पूरे परिवार की हत्या करवाने की धमकी दी गई है.
Read More: LDA मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने कुकरैल नदी की भूमि का किया निरीक्षण
नेहा त्रिपाठी का बड़ा दावा
बताते चले कि नेहा त्रिपाठी ने दावा किया कि सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) और उनके सहयोगी उन्हें चरित्रिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से शोषण करते आ रहे हैं. इस सब से तंग आकर उन्होंने कन्नौज के जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) , अनुपम दुबे और भूमाफिया के साथ मिलकर उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं. नेहा त्रिपाठी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है, तो इसके लिए सुब्रत पाठक जिम्मेदार होंगे.
Read More: Lucknow: कुकरैल नदी की जमीन पर फिर गरजेगा बुलडोजर, अकबरनगर के बाद इन जगहों पर अब होगी अगली कार्रवाई
नेहा त्रिपाठी के आरोपों पर सपा की प्रतिक्रिया
आपको बता दे कि छिबरामऊ क्षेत्र के चपुन्ना की रहने वाली नेहा त्रिपाठी (Neha Tripathi) के इन आरोपों पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी प्रतिक्रिया दी है. सपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि कन्नौज में भाजपा नेता ने पूर्व सांसद सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और बताया है कि वे शोषण करते हैं. सपा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता जनता को सिर्फ परेशान करते हैं, जब उनकी अपनी पार्टी के लोग प्रताड़ना से नहीं बच सकते तो आम जनता का क्या होगा? सपा ने यह भी कहा कि जो सरकार अपने ही लोगों को न्याय नहीं दिला सकती, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है? सपा ने इसे बेहद शर्मनाक घटना बताया.
Read More: Unnao: जमीनी विवाद को लेकर हुई कई राउंड फायरिंग, गांव में दहशत का माहौल,मारपीट में 1 युवक घायल
विपक्ष को मिला मौका
इस मामले ने बीजेपी के आंतरिक कलह को उजागर कर दिया है. विपक्ष को एक बार फिर से बीजेपी पर हमला करना का मौका मिल गया है. नेहा त्रिपाठी (Neha Tripathi) के आरोपों ने भाजपा की छवि को और भी धूमिल कर दिया है, जो पार्टी के लिए एक गंभीर चुनौती है. अब देखना यह होगा कि भाजपा इन आरोपों का किस प्रकार जवाब देती है और कैसे अपने नेताओं के बीच की कलह को सुलझाती है.
Read More: Sooraj Revanna News: यौन उत्पीड़न मामले में जेडीएस विधायक सूरज रेवन्ना की जमानत अर्जी खारिज