राम मंदिर में सबसे अधिक दान देने वाले उद्योगपति गोविंदभाई ढोलकिया को BJP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Mona Jha
By Mona Jha

Govindbhai Dholakia its Rajya Sabha candidate : लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से अलग-अलग राज्यों से लगातार राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है.उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,उत्तराखंड,महाराष्ट्र और ओडिशा के बाद पार्टी ने महाराष्ट्र और गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है.बीजेपी की ओर से गुजरात के लिए जारी की गई लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 3 और नाम शामिल हैं.इसमें से एक नाम हीरा कोरोबारी गोविंद भाई ढोलकिया का भी है जो बीजेपी की ओर से घोषित उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं,साथ ही जेपी नड्डा और गोविंद भाई ढोलकिया के अलावा मयंकभाई नायक, डॉ जशवंतसिंह सलाम सिंह परमार को पार्टी ने गुजरात से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।

Read more : लोकसभा चुनाव से पहले क्या बीजेपी का हाथ थामेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य?

गोविंदभाई ढोलकिया ने राम मंदिर के लिए 11 करोड़ रुपये दान किए

74 साल के गोविंदभाई ढोलकिया श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के फाउंडर हैं.अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपये का दान दिया था.गोविंद भाई ढोलकिया दीपावली के समय अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को तोहफा देने को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.जो करीब 4800 करोड़ की संपत्ति के मालिक है.उनकी कंपनी श्रीराम कृष्ण फाउंडेशन अमेरिका,जापान और दूसरे देशों में डायमंड एक्सपोर्ट करती है.गोविंद भाई ढोलकिया प्रसिद्ध राम कथाकार मोरारी बापू के फॉलोअर माने जाते हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनका दो दशक से अधिक पुराना परिचय है।

Read more : क्या दिल्ली में भी टूटा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन?

‘डायमंड आर फॉरेवर,सो आर मोरल्स’ बुक में बताई अपनी आत्मकथा

गोविंदभाई ढोलकिया मूलरूप से गुजरात अमरेली जिले से ताल्लुक रखते हैं.उन्होंने अपने पैतृक गांव दुधाला में लगभग 850 परिवार को सोनल पैनल रूफटॉप गिफ्ट किए हैं.इसी के साथ दुधाला देश का पहला ऐसा गांव बन गया है जो बिना किसी सरकारी सब्सिडी के 100 फीसदी सौर ऊर्जा से संचालित होगा।गोविंदभाई ढोलकिया ने अपनी आत्मकथा में अपने जीवन के संघर्ष का जिक्र किया है.उनकी आत्मकथा ‘डायमंड आर फॉरेवर, सो आर मोरल्स’ के नाम से प्रकाशित हुई थी.इसमें उन्होंने बताया कि,डायमंड की पहली बिक्री से उन्हें 920 रुपये मिले थे।

Read more : कैंटीन संचालक ने रची थी कलेक्शन एजेंट से लूट की साजिश,5 गिरफ्तार

अमित शाह ने फोन कर राज्यसभा भेजने की जानकारी दी

बीजेपी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने गोविंदभाई ढोलकिया ने बताया कि,भगवान की कृपा से मेरा सफर बहुत अच्छा रहा है.किसान परिवार से निकलकर उद्योगपति बन गया.खुश परिवार मिला.भगवान श्रीराम हमारे इष्ट देव हैं,भगवान श्रीकृष्ष भी हमारे इष्ट देव हैं.इसलिए हमारी कंपनी का नाम राम और कृष्ण के नाम से मिलकर बना है.50 साल पहले कंपनी का नाम रखा था,राम मेरे हृदय में हैं।पार्टी की ओर से राज्यसभा भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि,मुझे तो कुछ मालूम नहीं,मुझे आज ही मालूम पड़ा कि मेरे नाम की घोषणा होने वाली है.राजनीति में तो मैं हूं ही नहीं.आज अमित शाह भाई का फोन आया तभी मुझे मालूम चला।

Share This Article
Exit mobile version