टेक्सास यूनिवर्सिटी में Rahul Gandhi के बयान पर जमकर बरसे BJP नेता,केंद्रीय मंत्री ने की देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों 3 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। जहां उन्होंने रविवार को टेक्सास यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी-आरएसएस पर जमकर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की। राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेशी धरती पर जाकर चीन का पक्ष लिया और भारत सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। जिसके बाद उनके इन बयानों पर बीजेपी नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से लेकर अनुराग ठाकुर और एनडीए के सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान ने तीखी आलोचना की है।

Read more: Haryana Assembly Elections: आप का चुनावी धमाका! कांग्रेस को दिया झटका, पार्टी ने की 20 उम्मीदवारों की सूची जारी

राहुल गांधी के बयान पर जमकर बरसे BJP नेता

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर उन्हें देशद्रोही करार देते हुए कहा,राहुल गांधी आज भारत की तारीफ करने के बजाय विदेश में भारत को गाली दे रहे हैं और दुश्मन देश की तारीफ कर रहे हैं। ऐसा लगता है राहुल गांधी चीन के पैसों पर पल रहे और चीन की ब्रॉन्ड्रिंग कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा,ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए जो विदेश जाकर भारत की आलोचना करते हैं।

Read more: रेलवे ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का इस्तीफा किया मंजूर, चुनावी राह हुई साफ

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया देशद्रोही

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए कहा,यूपीए सरकार में में रक्षा क्षेत्र में आयात ज्यादा था। अब हम निर्यात कर रहे हैं, आपके समय में निर्यात केवल 19 लाख करोड़ रुपये का था और अभी निर्यात 75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। इससे पता चलता है कि,देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ रही है….राहुल गांधी विपक्ष के नेता होने के बावजूद चीन की ब्रांडिंग कर रहे हैं…जो कोई भी विदेश में भारत को गाली देता है, मेक इन इंडिया को गाली देता है, बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग को गाली देता है, वो देश का दुश्मन होगा, वो विपक्ष का नेता नहीं हो सकता।

Read more: Kolkata Rape Murder Case में ममता बनर्जी के पक्ष में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा,इस्तीफे की मांग पर BJP को दिया सख्त जवाब

“बाहर जाकर अपनी कुंठा निकाल रहे राहुल गांधी”

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी के टेक्सास में दिए बयान की कड़ी आलोचना की उन्होंने कहा,राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और विपक्ष का नेता देश के प्रति जवाबदेह भी होता है। विदेश जाकर देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा अपराध है, कोई देशभक्त ऐसा नहीं कर सकता लेकिन राहुल गांधी लगातार तीसरी बार हारने से हताश हो गए हैं और अपनी कुंठा बाहर निकाल रहे हैं। हमारे देश में कांग्रेस और भाजपा है लेकिन जब हम विदेश जाते हैं तो हम कांग्रेस या भाजपा के नहीं होते, हम सिर्फ देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Read more: Bihar सियासत में नया मोड़! नीतीश कुमार और बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुलाकात से राजनीतिक अटकलें तेज

विदेश में भारत को बुरा-भला कहने की आदल डाली-चिराग पासवान

एनडीए के सहयोगी दल लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा,जिस तरह से राहुल गांधी ने विदेश जाकर भारत को बुरा-भला कहने की आदत डाली है, वह कहीं न कहीं गलत राजनीति की परंपरा की शुरुआत है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में हमेशा से मतभेद रहे हैं लेकिन अपने राजनीतिक मतभेदों को अपने निजी राजनीतिक फायदे के लिए विदेशी मंच पर जाकर अपने ही देश को बुरा-भला कहना ठीक नहीं है….राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, आप सरकार के सामने अपने सुझाव, अपनी चिंताएं भी रख सकते हैं लेकिन विदेश जाकर इस तरह भारत को बुरा-भला कहना ठीक नहीं है।

Read more: Sultanpur Encounter मामले में सपा के आरोपों का UP डीजीपी ने किया खंडन,कहा-‘जाति देखकर कार्रवाई नहीं होती’

कुछ लोगों को पढ़ने-लिखने की आदत कम है-अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जम्मू में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो किया जहां राहुल गांधी के बयान पर मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा,मुझे लगता है कि शायद कुछ लोगों को पढ़ने-लिखने की आदत कम है। राहुल गांधी अपने समय के आंकड़ें देख लें और एनडीए के समय के आंकड़ों को देखें, बड़ा अंतर है। हमने बेरोजगारी दर को बहुत कम किया है…मैं ये इसलिए कहना चाहता हूं ताकि राहुल गांधी बाहर जाकर भारत को बदनाम न करें।दुनिया का जो विश्वास भारत पर बना है उससे हजारों-लाख करोड़ का निवेश भारत में आ रहा है…दुनिया की उम्मीद आज भारत है।

Read more: Farrukhabad News: फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर ट्रक की टक्कर से टेंपो खड्ड में गिरा, नौ सवारियां डूबीं…रेस्क्यू कर निकाला

Share This Article
Exit mobile version