रांची की न्याय रैली में चली कुर्सियां तो भाजपा नेता ने किया नामकरण…कहा,’ये है झगड़ालू गठबंधन’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Jharkhand Rally: झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया गठबंधन ने मोदी सरकार के खिलाफ उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन किया जहां विपक्ष में शामिल अनके दलों के कई बड़े चेहरे मौजूद रहें.रैली में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंची जहां उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के बारे में बताया तिहाड़ जेल के अधिकारी केजरीवाल को इंसुलिन न देकर उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं.सुनीता केजरीवाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर भी कहा कि,केजरीवाल और हेमंत सोरेन को बिना किसी अपराध के गिरफ्तार किया गया है और ये तानाशाही है।

Read More: कन्नौज से अखिलेश ने भतीजे तेज प्रताप को दिया टिकट,बलिया से किस पर जताया भरोसा?

भाजपा नेता ने बताया झगड़ालू गठबंधन

RAVISHANKAR PRASAD ON INDIAALLIANCE RALLY

वहीं बिहार बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने रांची में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर अपना निशाना साधा है उन्होंने इंडिया गठबंधन को झगड़ालू गठबंधन बताया और कहा,ये गठबंधन व्यक्तिगत लाभ के लिए बनाया गया है गठबंधन में शामिल दलों के बीच एकता नहीं है। दरअसल, बीते दिन इंडिया गठबंधन की इस महारैली में कांग्रेस और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर एक-दूसरे पर कुर्सियां चली जहां कई कार्यकर्ता घायल हो गए सोशल मीडिया पर रांची में हुई इस महारैली के कई वीडियो वायरल हुए जिसमें देखा जा सकता है कि,कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला कर रहे हैं।

Read More: 12वीं के बाद ‘बैचलर ऑफ लॉ’ की 3 साल में डिग्री देने से इनकार,SC में दायर याचिका CJI ने की खारिज

“जब वे एकजुट नहीं तो देश को कैसे करेंगे एकजुट”

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झड़प को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा कि,जब वे एकजुट नहीं होंगे तो देश को कैसे एकजुट करेंगे.उन्होंने पार्टी को कार्यकर्ताओं को संभालने की सलाह दी और नसीहत भरे अंदाज में कहा कि,भ्रष्टाचार के कारण लोगों को जेल भेज जा रहा है लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक स्थित सरकार चाहते हैं क्या देश ऐसे झगड़ालू गठबंधन से चलेगा?

“इंडिया गठबंधन के पास कोई विजन नहीं”

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इंडिया गठबंधन की इस महारैली को अपने निशाने पर लिया और रैली को भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली रैली बताया.उन्होंने कहा कि,इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने के लिए रांची में एकत्र हुआ था लेकिन ये भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली थी.इंडिया गठबंधन के पास अपना कोई विजन नहीं है इसमें केवल भ्रम,महत्वाकांक्षा और विभाजन की राजनीति है…कांग्रेस और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला किया अगर सत्ता में आने से पहले ही सीट बंटवारे को लेकर उनका ये चरित्र है तो सत्ता में आने पर वे किस तरह का जंगलराज लाएंगे?

Read More: HC ने केजरीवाल की जमानत याचिका को किया खारिज,75 हजार का ठोका जुर्माना

Share This Article
Exit mobile version