BJP नेता के साथ AI ऐप से बेटे की आवाज में बातकर की गई 75 हजार की ठगी..

Mona Jha
By Mona Jha

AI Voice Scam: मैनपुरी में एक बीजेपी नेता के साथ आवाज बदलकर 75 हजार की ठगई हो गई,मामला दरअसल थाना व तहसील कुरावली से जुड़ा हुआ हैं यहां के रहने वाले विनोद शर्मा जो की बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हैं, जिनका पुत्र वेद शर्मा पूना में भारत विद्या पीठ से एलएलबी कर रहा है,जिसकी रोने की आवाज में एक व्हाट्सेप कॉल विनोद शर्मा के पास आई और एक दूसरी आवाज में उनसे कहा गया की एक रेप केस में उनके बेटे की संलिप्तता है,हम उसे उठाकर थाने ले जा रहे हैं,वहीं पीछे से लगातार एक सिपाही की भूमिका में एक व्यक्ति बार बार गाली गलौज भी कर रहा था।

Read more: ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में क्या बोले पीएम मोदी, जानिए 10 बड़ी बातें?

पुलिस जांच कर रही..

कई बार आई वॉट्सएप कॉल में विनोद शर्मा से बेटे को छोड़ने पर 2 लाख की मांग की गई बाद में मामला 75 हजार पर फाइनल हुआ जिसके बाद दो किस्तों में विनोद शर्मा ने बताए गए एकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दिए बाद में जब उनकी अपने पुत्र से उसके नंबर पर बार हुई तब मामले की सच्चाई सामने आई और विनोद शर्मा को पता चला की वह एआई एप के माध्यम से साइबर ठगई का शिकार हो गए,फिलहाल उन्होंने थाने में तहरीर दी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Read more: ‘भारत से बेरुखी Maldives के लिए आसान नहीं’ संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट

कैसे बचें इस स्कैम से?

आपको बता दें कि अगर आपके पास अननोन नंबर से आ रहे फोन कॉल का जवाब देने में सतर्कता बरतें।
अगर कोई आपका परिचित बनकर अननोन नंबर से फोन करे, तो पहले उसे वेरिफाई करें।उसके बाद फ्रॉड करने वाले अक्सर अर्जेंट, तुरंत, अभी जैसी जरूरतों का बहाना देते हैं, तो इनसे अलर्ट रहें। इसके साथ ही संदिग्ध मैसेज या ईमेल में भेजे गए लिंक पर कभी क्लिक न करें। यहीं नहीं अज्ञात स्रोतों से मिले क्यूआर कोड को स्कैन करने से बचें। अपने बैंक या कार्ड से जुड़ी जानकारियां किसी को न दें।
कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत बैंक/पुलिस में शिकायत करें।डर/घबराहट से बचें. आपका डर अपराधियों का हथियार बन जाता है।

Share This Article
Exit mobile version