BJP-JJP में टूट! मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री परिषद के साथ CM पद से दिया इस्तीफा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Haryana: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में इस समय बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन लगभग टूटने की कगार पर है. मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री परिषद के साथ सीएम पद से इस्तीफा दिया है. इस बीच निर्दलीय विधायक भाजपा के समर्थन में आगे आए हैं. इसके साथ ही भाजपा और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूटना तय है.

Read More: फिल्ममेकर Dhirajlal Shah ने दुनिया को कहा अलविदा,20 दिनों से चल रहा था इलाज

दुष्यंत चौटाला ने की अमित शाह से मुलाकात

आगामी चुनाव को लेकर भाजपा 10 लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ना चाहती है.जजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीती रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्होंने दो सीटें मांगी थी. दूसरी ओर खटटर के इस्तीफे के बीच निर्दलीय विधायक भाजपा के समर्थन में आ गए हैं. ऐसे में भाजपा और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूटना तय है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से ये गठबंधन टूट रहा है.

कैसा रहा पहले का चुनावी माहौल?

आपको बता दे कि हरियाणा में नवंबर 2024 में मनोहर लाल सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. फिलहाल, यहां पर भाजपा और जेजेपी की गठबंधन सरकार है. साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी. लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी. वहीं, जनता जननायक पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

Read More: ‘रेलवे का कायाकल्प ही विकसित भारत की गारंटी’PM Modi ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Share This Article
Exit mobile version