‘BJP चारों खाने चित हो गई..हम 10 की 10 सीटें जीतेंगे’ सपा सांसद Ram Gopal Yadav का बड़ा दावा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
सपा सांसद Ram Gopal Yadav का बड़ा दावा

Ram Gopal Yadav: उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं. पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी का सिलसिला भी शुरु हो गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. रामगोपाल यादव का कहना है कि इंडिया गठबंधन इस चुनाव में दस की दस सीटें जीतने जा रहा है.

Read More: Kangana Ranaut ने Loksabha में की मंडी में एयरपोर्ट की मांग,देश की अर्थव्यवस्था को लेकर की मोदी सरकार की तारीफ

सपा की दस सीटें जीतने का दावा

सपा की दस सीटें जीतने का दावा

बताते चले कि रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) शुक्रवार को फिरोजाबाद जनपद पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी तो पहले भी कहती थी कि वो 80 की 80 सीटें जीत रही है, लेकिन उसमें भी क्या हुआ? भाजपा चारों खाने चित हो गई. हमारी बात में अब ज्यादा ताकत है और हम फिर कह रहे हैं कि हम 10 की 10 सीटें जीतेंगे.”

बीजेपी की कलह पर प्रतिक्रिया

सपा सांसद (Ram Gopal Yadav) ने इस दौरान भाजपा में मचे घमासान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वैसे तो यह भारतीय जनता पार्टी का अंदरूनी मामला है, लेकिन अगर प्रशासन की बात की जाए तो इस अंदरूनी झगड़े का प्रशासन पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता और विधायक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जो दर्शाता है कि सरकार में नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार है.

Read More: Pallavi Patel की सियासी चाल! CM योगी से मुलाकात के बाद नरम रुख,सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज

नेमप्लेट विवाद पर सपा का हमला

नेमप्लेट विवाद पर सपा का हमला

आपको बता दे कि रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों पर पहचान लिखे जाने के सवाल पर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “किसी कांवड़िया ने ये नहीं कहा था. यह सरकार की मानसिकता का परिणाम था और यह सरकार की गंदी सोच थी. किसी कांवड़िया ने आज तक ऐसा नहीं कहा और इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी.”

राहुल गांधी पर टिप्पणी

राहुल गांधी पर टिप्पणी

सपा सांसद (Ram Gopal Yadav) ने राहुल गांधी पर मानहानि वाले केस में पेशी के बारे में भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “उनको तो मानहानि के केस में एक बार सजा भी हो गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने वह स्थगित भी कर दी थी। यह सरकार तो किसी को भी पेश करवा सकती है और किसी से कहकर कुछ भी करवा सकती है.” रामगोपाल यादव के इन बयानों से साफ है कि सपा उपचुनाव में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है.

Read More: Sagar News: ट्रेन में खौलती हुई गर्म चाय गिरने से मची भगदड़,चलती गाड़ी से कूदे 2 यात्रियों की मौत

Share This Article
Exit mobile version