Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी तक चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को है,जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है.पांचवे चरण में यूपी की 14 सीटों पर चुनाव होना है. इस सभी सीटों पर विभिन्न दलों के नेताओं ने खूब जमकर चुनाव प्रचार किया और जनता को लुभाने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी. वहीं पांचवे चरण की वोटिंग से पहले यूपी में बीजेपी को एक और दल का समर्थन मिल गया है. इस दल के समर्थन मिलने से बीजेपी को पूर्वांचल में ओबीसी वोटर्स को एकजुट करने में मदद मिलेगी.
Read More: Haryana के नूंह में बड़ा हादसा,श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,8 लोगों की जिंदा जलकर मौत
केशव देव मौर्य ने BJP को समर्थन देने का किया ऐलान
बताते चले कि महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. बीते दिन लखनऊ के भाजपा प्रदेश मुख्यालय में महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया. इस ऐलान के दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे. केशव देव मौर्य ने समर्थन देने का ऐलान करते हुए एक समर्थन पत्र भी सौंपा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह एनडीए उम्मीदवार की जीत के लिए पूरी मेहनत करेंगे.
सपा से अलग होने का फैसला कर लिया-केशव देव मौर्य
आपको बता दे कि, केशव देव मौर्य ने कहा कि उन्होंने सपा से अलग होने का फैसला कर लिया है. सपा के साथ उन्होंने अपेक्षित सम्मान नहीं मिल रहा था. हमने वहां हो रही उपेक्षा के साथ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ आने का फैसला किया है. अखिलेश यादव ने किसी भी प्रेस कांफ्रेंस में मुझे अपने बगल में नहीं बैठाया था. यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुझे अपने बगल में बैठाया है.
बीते दिनों केशव देव मौर्य ने क्या कहा था ?
वहीं इससे पहले बीते दिनों केशव देव मौर्य ने कहा था- ‘मेरे गृह जनपद जौनपुर मे मेरा अपमान करने वाले प्रत्याशी को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं दूंगा. जितना जोर लगाना हो सब मिलकर लगा लो.’ वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी ने समर्थन वापस लेते हुए एक पत्र लिखा था जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पत्र शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘आज महान दल ने दुःखी मन से समाजवादी पार्टी से अपना समर्थन वापस ले लिया.’
Read More: गोण्डा पहुंचे कैबिनेट मंत्री A. K. Sharma ने करण भूषण सिंह के पक्ष में मांगा वोट