‘पूरे तमिलनाडु में BJP ही छाई, हर कोई कह रहा DMK की विदाई’Coimbatore में गरजे PM मोदी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: देश में होने जा रहे 18वीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगी हुई है. एक बार फिर से जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा लगातार अपने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रही है. इसी कड़ी में पीएम मोदी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है. आज पीएम मोदी कोयंबटूर पहुंचे,इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्टुपालयम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज मैं देख रहा हूं, पूरे तमिलनाडु में भाजपा ही छाई हुई है। हर कोई कह रहा है, DMK की विदाई भाजपा और NDA के द्वारा ही होगी…”

read more: SP ने जारी किया घोषणापत्र,किसान, महिलाओं और युवाओं के लिए किए खास ऐलान

‘NDA ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्टुपालयम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “DMK और कांग्रेस जैसी ‘फैमिली’ पार्टियों का एक ही एजेंडा रहता है, किसी भी तरह झूठ बोलकर सरकार में बने रहो। कांग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी। ये NDA सरकार है जिसने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।”

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस-DMK के INDI गठबंधन ने दशकों तक SC-ST, OBC समाज के करोड़ों लोगों को मकान, पानी, बिजली के लिए तरसा कर रखा। क्योंकि इनकी सोच थी कि सबको मकान और बिजली नहीं मिल सकता। लेकिन भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को पीएम आवास दिया, हर गांव तक बिजली पहुंचाई, 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया और इसमें अधिकांश SC-ST, OBC समाज के लोग हैं।”

‘विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इन फैमिली पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब आदिवासी बड़े पद पर बैठ ही नहीं सकता है। लेकिन भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस समय भी INDI अलायंस वालों ने उनका घोर विरोध किया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश में जब कांग्रेस सरकार थी, राज्यों के साथ इस आधार पर भेदभाव होता था कि कहां किस पार्टी की सरकार है। लेकिन NDA सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन पर काम कर रही है। हम कहते हैं विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु। इसलिए हमने पिछले 10 सालों में तमिलनाडु के विकास के लिए लाखों-करोड़ों रुपये लगाए हैं।”

DMK पर पीएम मोदी ने कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, DMK उसका बहिष्कार करती है।”

read more: WhatsApp पर फोटो शेयर करना पहले से हुआ आसान,यूजर्स को मिलेगा ये धांसू फीचर..

Share This Article
Exit mobile version