Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई 144 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग तैयार कर ली है.भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं लेकिन लोगों को इंतजार है तो अब केवल इस लिस्ट के बाहर आने का.बताया जा रहा है कि,भाजपा इस बार कई सांसदों के टिकट को काट सकती है और हारी हुई सीटों पर कुछ नए चेहरों को उम्मीदवार बना सकती है।
read more: Lucknow से हरदोई आई बारात में दूल्हे के पिता के साथ हुई लूट,लाख की नगदी लेकर भाग निकला लूटेरा
भाजपा का 370 सीटें जीतने का दावा
भारतीय जनता पार्टी ने काफी मंत्रणा और रणनीति के तहत एक-एक सीट पर उम्मीदवारों का चयन किया है.इस माह के आखिरी तक पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान पार्टी कर सकती है इससे विपक्षी दलों पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बनेगा.लोकसभा चुनाव में भाजपा इस बार अपने दम पर 370 सीटें जीतने का दावा कर रही है.इसके अलावा यूपी की सभी 80 की 80 लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी 18 सांसदों के टिकट काटने जा रही है.भाजपा ने यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत के लिए मंथन तेज कर दिया है।
बिहार-महाराष्ट्र में उम्मीदवार तय करने में लगेगा समय!
सूत्रों के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति को उम्मीदवार तय करने में सबसे ज्यादा समय बिहार और महाराष्ट्र में लग सकता है.बिहार में जेडीयू के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद शीर्ष नेतृत्व की नजर अब महाराष्ट्र की सियासत पर है क्योंकि महाराष्ट्र में जिस तरह से लगातार सियासी समीकरण बदल रहे हैं उससे पार्टी को अभी उम्मीदवारों के पैनल तय करने में वक्त लग रहा है।
read more: “UCC में आदिवासियों को छूट तो मुसलमानों को क्यों नहीं?”-मौलाना अरशद मदनी
UP की कई सीटों पर नए चेहरे होंगे उम्मीदवार!
यूपी की जिन सीटों पर पार्टी नए चेहरों को उतार सकती है उसमें सबसे पहले नाम कांग्रेस की पुश्तैनी सीट रायबरेली का है जहां पार्टी इस बार दिनेश प्रताप सिंह की जगह नया उम्मीदवार उतार सकती है.सहारनपुर से राघव लखनपाल की जगह पार्टी नए चेहरे को मौका दे सकती है,इसके अलावा मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार की जगह कोई नया चेहरा संभव है,संभल सीट से परमेश्वर लाल सैनी के टिकट पर सस्पेंस बना हुआ है.
अमरोहा से कंवर सिंह तंवर के टिकट पर सस्पेंस बरकरार है,मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य की जगह नया उम्मीदवार उतारे जाने की तैयारी है,अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी वर्मा की जगह नया चेहरा संभव,श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा की जगह नया चेहरा, लालगंज से नीलम सोनकर की जगह नया चेहरा संभव, घोसी से हरिनारायण राजभर की जगह नया उम्मीदवार संभव,गाजीपुर से मनोज सिन्हा की जगह सुभासपा को सीट दी जा सकती है और जौनपुर से कृष्ण प्रताप सिंह की जगह भी नया उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
वहीं अटकलें इस बात को लेकर भी काफी तेज हैं कि,भाजपा 70 प्लस उम्र वाले सांसदों के टिकट काट सकती है अगर ऐसा हुआ तो गाजियाबाद से वीके सिंह का टिकट कट सकता है,उनकी उम्र 72 साल हो गई है.इसके अलावा कानपुर से सत्यदेव पचौरी का टिकट कट सकता है उनकी उम्र भी 76 साल हो चली है.बरेली से कई बार जीतकर संसद पहुंचे संतोष गंगवार भी 75 साल के हो चुके हैं उनका टिकट कट सकता है.इसके साथ ही मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को बाहर बिठाया जा सकता है उनकी जगह कोई नया उम्मीदवार चुनावी मैदान में दिखेगा,हेमा मालिनी की उम्र भी 75 साल हो चुकी है।
read more: Gateway of India के पास नाव में घूम रहे थे संदिग्ध,पूछताछ जारी..