बीजेपी जनता को अपना जनार्दन मानती है और कांग्रेस पार्टी अपने परिवार को अपना जनार्दन मानती है- राजनाथ सिंह

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है इसी कड़ी में दोनों ही दलों ने जनसंपर्क के साथ आमसभाओं शुरुआत कर दी है सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा,मंच से संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में मौलिक अंतर यह है, सबसे बड़ा अंतर यह है कि भारतीय जनता पार्टी जनता को अपना जनार्दन मानती है और कांग्रेस पार्टी अपने परिवार को अपना जनार्दन मानती है।

Amit Shah: Nitish सरकार पर जमकर बरसे | Muzaffarpur | JDU | BJP

यही दोनों के बीच अंतर है राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक और विशेषता में आपको बतलाना चाहता हूं हम जो कहते हैं वह करते हैं दुनिया का कोई मां का लाल उंगली उठाकर या नहीं कह सकता कि भाजपा ने यह कहा और किया नहीं ,नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत की राजनीति और भारत की नेताओं से जनता का धीरे-धीरे समाप्त होता चला गया ,लेकिन भारत में राजनीति को लेकर लोगों में विश्वास का जब संकट पैदा हुआ आजाद भारत में राजनीति में विश्वास की संकट के रूप में किसी ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया तो भारतीय जनता पार्टी ने किया।

भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा सो किया

राजनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा हम पहले दिन से ही कहते आ रहे हैं कि जब भारतीय जनता पार्टी का दोनों ही सदनों में स्पष्ट बहुमत होगा तो हम धारा 370 को हटा देंगे हमने हटा दिया , 1984 से हम कहते चले आ रहे हैं कि हम आएंगे जिस दिन संसद की दोनों सदनों में, भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा धरती पर हम अब राम मंदिर बनाएंगे और हमने बनाया, हम आपको निमंत्रण दे रहे हैं उत्तर प्रदेश और रामलाल का प्रत्यक्ष दर्शन करिए कांग्रेस की सरकारों को अपने काम करते हुए देखा है और भाजपा की सरकार को भी अपने काम करते हुए देखा शिवराज सिंह चौहान का जहां प्रश्न है मैं तीन चार बड़ी-बड़ी सभाओं को संबोधित कर चुका हूं जब मैं भीड़ में प्रवेश करते हैं तो चारों तरफ से एक ही आवाज आती है मामा मामा मामा…

म. प्र. में जो काम हुए वह हिंदुस्तान के किसी राज्य में नहीं हुए

राजनाथ सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की और कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने शासक के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा नहीं की, बल्कि सेवक के रूप में जनता की सेवा की हैं.आपको महसूस नहीं होगा कि मैं मुख्यमंत्री से मिल रहा हूं आपको यही महसूस होता है इसलिए अपने भाई से मिल रहा अपने परिवार की सदस्य मिल रहा हूं ,उन्होंने जो करिश्माई काम की है यहां की भाजपा की सरकार में दावे के साथ कह सकता हूं कि हिंदुस्तान के किसी राज्य में नहीं हुए।

शिवराज सिंह को बताया क्रिकेट का धोनी

राजनाथ सिंह ने कहा कि जब मैं मध्य प्रदेश आया तो मुझे यहां पता चला कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच में टक्कर की लड़ाई चल रही है, नीमच में जो सर्वेक्षण करने वाले लोग थे वह कहते थे कि मध्य प्रदेश बड़ी टक्कर चल रही है। लेकिन मैं शिवराज सिंह चौहान को जानता हूं, मैंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान क्रिकेट के धोनी है ,शुरुआत चाहे जितनी भी खराब हो, लेकिन बाद में आते-आते क्रिकेट का मैदान जीत जाते हैं ,सर्वेक्षण एजेंसी भी अभी अभी कह रही है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version