PM मोदी की अध्यक्षता में BJP मुख्यमंत्री परिषद की बैठक,CM Yogi ने दो खास मुद्दों पर दिया प्रेजेंटेशन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
CM Yogi

BJP Meeting: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. हमारी पार्टी सुशासन को आगे बढ़ाने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.” सूत्रों के अनुसार, दो दिवसीय बैठक के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेजेंटेशन दिए.

Read More: Navi Mumbaiमें 20 साल की युवती का मिला शव,फटे कपड़े और कुचला हुआ चेहरा;जांच में जुटी पुलिस

योगी आदित्यनाथ ने प्रेजेंटेशन दिया

बताते चले कि बैठक में पीएम मोदी ने संक्षिप्त भाषण दिया. बताया जा रहा है कि वह रविवार को विस्तार से अपनी बात रखेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ (Narendra Modi) ने अपनी सरकार की दो योजनाओं और लक्ष्यों – ‘ग्राम सचिवालय का डिजिटलाइजेशन’ और ‘उत्तरी’ पर चर्चा की.

जेपी नड्डा ने किया पीएम मोदी का स्वागत

बीजेपी मुख्यालय में तीन घंटे से भी ज्यादा चली इस बैठक का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का स्वागत करने के साथ हुआ. बैठक में मौजूद भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने जनता का विश्वास और जनादेश हासिल कर केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी और उनका अभिनंदन किया.

Read More: Niti Aayog की बैठक को लेकर CM ममता के आरोप के बाद सियासत शुरू, जीतन राम मांझी ने कहा..

जन कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर कामयाब बनाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा हुई. सभी मुख्यमंत्रियों को इन योजनाओं में आवंटित फंड का पूरा इस्तेमाल कर इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. किसी एक राज्य सरकार द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं को अन्य राज्यों में भी लागू करने पर भी चर्चा हुई. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित राज्यों में संगठन को मजबूत बनाने और सरकार एवं संगठन में बेहतर तालमेल बनाने पर भी चर्चा हुई.

कई रणनीतियों पर विचार-विमर्श

आपको बता दे कि बैठक में इन सभी मुद्दों के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय बढ़ाने और जनता तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया. बीजेपी नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और आगामी चुनावों की तैयारी प्राथमिकता रहेगी. इस तरह की बैठकों से पार्टी की रणनीतिक दिशा और आगामी कार्ययोजनाओं पर फोकस बनाए रखा जाता है, जिससे संगठनात्मक मजबूती और जनता का विश्वास बढ़ाने में सहायता मिलती है.

Read More: Meta ने लॉन्च किया सबसे एडवांस्ड ओपन सोर्स AI मॉडल Llama 3.1,एलन मस्क ने शुरू की Grok की ट्रेनिंग

Share This Article
Exit mobile version