Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में अपने चुनाव प्रभारी को नियुक्त कर दिया है.भाजपा ने राजस्थान,आंध्र प्रदेश और हरियाणा में अपने चुनाव प्रभारी बदल दिए हैं.पहले चरण की वोटिंग से पहले भाजपा ने ये बड़ा फैसला कर सभी को चौंका दिया है.इससे पहले पार्टी ने हरियाणा में बिप्लब कुमार देब को चुनाव प्रभारी बनाया था लेकिन उनकी जगह अब पार्टी ने सतीश पूनिया को लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाया है जो राजस्थान के पूर्व प्रदेश रहे हैं वहीं सुरेंद्र सिंह नागर को पार्टी ने सह प्रभारी बनाया है।
read more: सीएम Kejriwal को सताने लगा गिरफ्तारी का डर!Delhi High Court का खटखटाया दरवाजा
प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी पद से हटाया
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में मौजूदा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी को हटाकर उनकी जगह वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.इसके साथ ही पार्टी ने विजया रहाटकर को चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया है पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को भी बीजेपी ने राजस्थान के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री को बनाया सह चुनाव प्रभारी
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी भाजपा ने आंध्र प्रदेश के लिए अरुण सिंह को नया चुनाव प्रभारी बनाया है.इनके साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.आपको बता दें कि,आंध्र प्रदेश में अपना दबदबा कायम रखने के लिए बीजेपी ने टीडीपी और जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन किया है.आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं।
राजस्थान में दो चरणों में होंगे मतदान
देश में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है.7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं,भारत निर्वाचन आयोग के तय शेड्यूल के मुताबिक 19 अप्रैल से मतदान शुरु होंगे और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा.राजस्थान में दो चरणों में मतदान होंगे.ये मतदान 19 और 26 अप्रैल को होंगे.राजस्थान में पहले चरण के तहत 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी।वहीं आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चौथे चरण में 13 मई को होगी.लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन का दौर 20 मार्च से शुरु हो गया है।
read more: Vivo ने भारत में लॉन्च किया एक नया स्मार्टफोन,देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स..