Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में केवल एक दिन का समय बचा है लेकिन सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है हालांकि इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के एक दावे से महायुति गठबंधन में नेताओं को मुसीबत में डाल दिया है।एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा महाराष्ट्र में बीजेपी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती है इसके लिए जमीनी हकीकत को समझना जरुरी है देवेंद्र फडणवीस ने कहा,महायुति गठबंधन में सहयोगी नेताओं को साथ लेकर जीत हासिल हो सकती है।
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा,भारतीय जनता पार्टी एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ मिलकर ही चुनाव जीत सकती है उन्होंने कहा तीनों पार्टी के वोट मिलाकर महायुती की जीत होगी बीजेपी चुनाव अकेले नहीं जीत सकती हालांकि उन्होंने दावा यह भी किया कि,बीजेपी के पास सबसे ज्यादा सीटें और वोट शेयर होगा।
288 में से 121 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
आपको बता दें कि,महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 सीटों में से भाजपा ने अभी तक केवल 121 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है और राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरुरत होती है।दरअसल देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने चुनाव में भाजपा की स्थिति को भांपने के बाद यह बातें कही हैं महाराष्ट्र में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है इससे पहले 2019 में शिवसेना भाजपा के साथख थी जबकि एनसीपी कांग्रेस लेकिन इस बार के चुनाव में तस्वीर 2019 से बिल्कुल बदल चुकी है।
दिलचस्प होगा इस बार महाराष्ट्र चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly election) में इस बार शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में बंटी हुई है उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना कांग्रेस के साथ है जबकि एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना बीजेपी के साथ इसी तरह एनसीपी में अजित पवार भाजपा के साथ महायुति गठबंधन में शामिल हैं जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी कांग्रेस के साथ महाविकास अघाड़ी में शामिल है।
बागी नेता कर सकते हैं बगावत!
बीजेपी के बागी नेताओं को लेकर भी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा,चुनाव में कुछ नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं और चुनाव में वह बगावत कर सकते हैं लेकिन राज्य में शिवसेना,एनसीपी और रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की मदद से महायुति सरकार बनाएगी।
Read More: Digital Arrest के फ्रॉड पर PM मोदी ने की ‘मन की बात’;बचाव के लिए बताए 3 महत्वपूर्ण चरण