UP की सीटों को साधने में जु़टी BJP,लोकसभा चुनाव को लेकर आज अहम बैठक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

BJP Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों एवं सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की आज बैठक है. लोकसभा चुनाव के पहले ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. आज इस बैठक में पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर यूपी का प्लान तैयार होगा.

Read More: Amit Shah पर टिप्पणी मामले में Rahul Gandhi को बड़ी राहत,कोर्ट ने मंजूर की जमानत

बैठक में ये नेता रहेेंगे मौजूद

भाजपा की आज की इस बैठक में सीएम योगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, धर्मपाल सिंह, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत सभी मोर्चो के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.आगामी चुनाव को लेकरतैयारियों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही वोटरों को सधने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा.

भाजपा ने सभी 80 सीटों को जीतने का रखा लक्ष्य

आपको बता दे कि यूपी में भाजपा ने सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा. फिर भी भाजपा ने अपनी पूरी रणनीति बनाई हुई है, कि किस तरह से सीटों पर जीत हासिल की जा सकें. वैसे भाजपा की नजर खासकर की उन सीटों पर है जहां पर पार्टी की बहुत ही कमजोर स्थिति है. ऐसे में पार्टी इन सीटों पर मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश करेगी. पार्टी ने दावा किया है कि इस बार यूपी की सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी

Read more: Sandeshkhali मामले में होगी NIA जांच,NCW की अध्यक्ष ने पुलिस पर उठाए सवाल..

Share This Article
Exit mobile version