Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बाद अब राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी को नियुक्त कर दिया है.
साल के आखिरी में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इसके लिए बीजेपी ने अभी से जोर अजमाइश शुरु कर दी है.चुनाव से पहले भाजपा ने महाराष्ट्र,हरियाणा,जम्मू-कश्मीर और झारखंड के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है।
Read more : दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम नहीं बल्कि यह है भारत का सबसे महंगा शहर, सर्वे में आ गया सामने
BJP ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का प्रभारी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रदेश चुनाव प्रभारी और बिप्लब कुमार देब को राज्य में सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है यहां उन्हें चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा को झारखंड के लिए सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
Read more : Train Accident: सहायता राशि में बढ़ोत्तरी,मृतकों के परिजन को 10 लाख, घायलों को 2.5 लाख की मदद का ऐलान
जी.किशन रेड्डी को जम्मू-कश्मीर का बनाया प्रभारी
आपको बता दें कि,इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया.जम्मू-कश्मीर का वोटिंग प्रतिशत इस बार आर्टिकल 370 के समाप्त होने के बाद काफी अच्छा रहा.चुनाव की समाप्ति के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव का जिक्र भी किया था.जम्मू-कश्मीर में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसके लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी को प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
Read more : Train Accident: सहायता राशि में बढ़ोत्तरी,मृतकों के परिजन को 10 लाख, घायलों को 2.5 लाख की मदद का ऐलान
साल के अंत में खत्म हो रहा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल
देश में हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं.चुनाव के नतीजे 4 जून को आए जिसके बाद एनडीए ने अपनी सरकार बनाई और 9 जून को लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.पीएम मोदी के साथ ही उनके मंत्रिमंडल ने भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद की शपथ ली.ऐसे में बीजेपी अब राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गई है।महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होना है.
ऐसे में 288 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में अक्टूबर या इससे पहले भी चुनाव हो सकते हैं।झारखंड विधानसभा का कार्यकाल भी 5 जनवरी 2025 को खत्म होना है.पिछली बार यहां पर नवंबर-दिसंबर में चुनाव कराए गए थे.राज्य में 81 विधानसभा सीटों पर इस बार भी नवंबर-दिसंबर या इससे पहले चुनाव हो सकते हैं.जम्मू-कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का आदेश दिया है.ऐसे में जम्मू-कश्मीर में सिंतबर या उससे पहले चुनाव होने की पूरी संभावना है।