Ayodhya में हार पर BJP का मंथन,विश्लेषण के लिए बुलाई समीक्षा बैठक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) का इस बार प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस चुनाव में सपा एक बड़ी पार्टी बन कर उभरी. यूपी के सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है जिसको लेकर विपक्षी दल भी तंज कसने में पीछे नहीं है. बीजेपी लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन की वजह तलाशने के लिए आज समीक्षा बैठक करेगी. बता दे कि बुधवार को यूपी की सबसे हॉट सीट अयोध्या की समीक्षा की जाएगी.

Read More: Himachal के देहरा सीट पर दिलचस्प दावेदारी,BJP के होशियार सिंह और CM की पत्नी कमलेश ठाकुर की टक्कर

कब तक आएगी बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट ?

अयोध्या में हुई बीजेपी (BJP) की हार की समीक्षा में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी शामिल रहेंगे. यह समीक्षा अयोध्या में विधानसभावार होगी, जिसमें मिल्कीपुर, रुधौली, बीकापुर और फिर अयोध्या की विधानसभा सीटों की समीक्षा की जाएगी. बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट 25 जून तक आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक़, यूपी में बीजेपी की हार की समीक्षा के दौरान एक ख़ास पैटर्न में वोट कम होने की जानकारी सामने आई है. हार के कारणों में आरक्षण के मुद्दे से लेकर जातीय गोलबंदी और कोआर्डिनेशन की कमी अब तक की जांच पड़ताल में ख़ासतौर पर उभरकर सामने आई हैं.

40 लोगों की टीम शामिल

यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर समीक्षा हो रही है, जिसमें 40 लोगों की टीम शामिल है. पूर्व से लेकर पश्चिम तक एक ख़ास पैटर्न में बीजेपी के वोट कम हुए हैं। औसतन करीब 6 से 7 फीसदी वोटों की कमी का पैटर्न पाया गया है. सूत्रों के मुताबिक़, हार के अब तक सामने आए कारणों में विपक्ष के वोटों का एकजुट होना, जातीय गोलबंदी, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई न होना, अफ़सरशाही, अतिआत्मविश्वास और आरक्षण को लेकर पैदा हुई ग़लतफहमी शामिल हैं.

Read More: Salman की जगह Big Boss को होस्ट करते दिखेंगे अब Anil Kapoor,जानें इस सीजन में क्या होगा नया..

यूपी की किन सीटों पर BJP को मिली शिकस्त?

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) 33 सीटों पर सिमट कर रह गई. यूपी में ऐसी कई सीटें रहीं, जहां बीजेपी का सबसे ज्यादा दबदबा था, लेकिन इस बार सपा ने उसके गढ़ में भी सेंध लगा दी. बीजेपी को सबसे बड़ी शिकस्त इस बार अयोध्या मंडल में मिली है. बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार में लगातार अयोध्या में बने राम मंदिर का जिक्र कर इसे भुनाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी (BJP) अयोध्या की सीट फैजाबाद को हार गई. यहां सपा ने जीत दर्ज की. फैजाबाद के अलावा अयोध्या मंडल में शामिल बाराबंकी, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर व अमेठी जैसी सीटों पर भी बीजेपी को हार मिली. पास की बस्ती और श्रावस्ती सीट पर भी भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई.

बढ़ाई जाएगी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा,  राज्यपाल और VVIP की सुरक्षा और होगी पुख्ता ||
Share This Article
Exit mobile version