Iltija Mufti On Hindutva: पीडीपी नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व और हिंदू पर दिए बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।सोशल मीडिया पर की एक पोस्ट में इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को एक बीमारी करार दिया साथ ही उन्होंने जय श्री राम के नारे को लिंचिंग से जोड़कर अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचय कराया है।इल्तिजा मुफ्ती के इस बयान के बाद हिंदू संगठनों और भाजपा से जुड़े कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है जिन्होंने इल्तिजा मुफ्ती के इस बयान को अमर्यादित और अशोभनीय बताया है।
Raed more :Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सेना का एक पैरा ट्रूपर शहीद, चार जवान घायल
इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर गरमाई सियासत
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर दिए बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि,इल्तिजा को हिंदुत्व पर ज्ञान देने की कोई जरुरत नहीं है उन्होंने कहा,हिंदुत्व इस देश की संस्कृति और संस्कार है और जो इस देश की संस्कृति और संस्कार को नहीं जानते हैं उन्हें सनातन संस्कृति पर संदेश देने की जरुरत नहीं है।मुख्तार अब्बास नकवी ने सख्त होते हुए कहा,कुछ लोगों को हिंदुत्व का फोबिया है और जो लोग हिंदुत्व फोबिया के शिकार हैं उन्हें इसके बारे में एक बार पढ़ना और समझना चाहिए।
हिंदू और हिंदुत्व पर दिए बयान पर भाजपा हुई हमलावर
आपको बता दें कि,इल्तिजा मुफ्ती ने कहा था हिंदुत्व और हिंदू धर्म में फर्क है हिंदुत्व नफरत का एक दर्शन है जो नफरत की बात करता है इसको वीर सावरकर ने 1940 के दशक में पूरे देश में फैलाया था।इल्तिजा मुफ्ती ने जय श्री राम के नारे को भी नहीं छोड़ा और कहा,आज जय श्री राम का नारा भी रामराज्य के लिए नहीं लगाया जाता बल्कि इसका इस्तेमाल अब किसी मुस्लिम बच्चे को मारने के लिए किया जाता है।इल्तिजा ने कहा हिंदुत्व को मैं एक बीमारी की तरह मानती हूं और इसकी मैं आलोचना करती हूं।
Raed more :Jammu and Kashmir में आतंकी घुसपैठ पर NIA की बड़ी कार्रवाई.. कई ठिकानों पर छापेमारी
रविंद्र रैना ने की इल्तिजा से माफी मांगने की मांग
इल्तिजा मुफ्त के दिए इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर मूड में आ गई है जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान को अपमानजनक बताया है और कहा कि,हिंदुत्व और भगवान राम का नाम लेकर उन्होंने जो बोला वो सही नहीं है राजनीति में मतभेद होते ठीक है लेकिन इसके लिए हमें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इल्तिजा मुफ्ती को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।इल्तिजा के बयान पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,वो जहां की रहने वाली हैं वहां पर कश्मीरी हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ उनकी मां,बहन-बेटियों की इज्जत लूटी तब उन्होंने इस्लाम पर सवाल नहीं उठाए।महंत राजू दास ने भी इल्तिजा मुफ्ती से माफी मांगने की मांग की है।