भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का किया ऐलान Rajnath Singh को बनाया कमेटी का अध्यक्ष

Mona Jha
By Mona Jha

BJP praises election manifesto committee : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव घोषणा समिति का गठन कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इसका अध्यक्ष बनाया गया है.वहीं कमेटी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक और पीयूष गोयल को सह संयोजक बनाया गया है।कमेटी में 4 राज्यों के सीएम को भी शामिल किया गया है.कमेटी में कुल 27 नाम हैं जिनमें मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव,छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय,असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल है।

Read more : Donald Trump की सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल,बाइडेन ने कहा ‘आप जीतने नहीं देंगे’

भाजपा ने मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान किया

बीजेपी के चुनावी घोषणा समिति में लगभग सभी राज्यों के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है.झारखंड से अर्जुन मुंडा को समिति में शामिल किया है.राजस्थान से भूपेंद्र यादव,अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही वसुंधराराजे को समिति में शामिल किया गया है.उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह को समिति का अध्यक्ष बनाया है इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव घोषणा पत्र समिति में शामिल किया है साथ ही डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल को भी समिति का सदस्य बनाया है।

Read more : Delhi जल बोर्ड मामले में ED ने फाइल की 8000 पन्नों की चार्जशीट,कहा“ठेका देने में भ्रष्टाचार हुआ”

चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की भी घोषणा की

आपको बता दें कि,बीजेपी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति के गठन से दो दिन पहले लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की लिस्ट जारी की थी.लिस्ट में 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के नाम शामिल है इसमें कुल 18 नाम हैं जिसमें 10 प्रभारी और 8 सह प्रभारियों के नाम शामिल हैं।उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभार सौंपा गया है और सह प्रभारी के रुप में निर्मल कुमार सुराना,जयभान सिंह पवैया का नाम शामिल है।

Read more : Mukhtar Ansari की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानें किस वजह से हुई मौत?

स्टार प्रचारकों की जारी कर चुकी लिस्ट

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं जिसको लेकर पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी की है.बीजेपी ने जिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है उसमें कुल 40 नाम शामिल हैं.इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम शामिल हैं.भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी नाम शामिल हैं इसमे गौर करने वाली बात ये है कि,उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड है जिन्हें लगभग सभी राज्यों के स्टार प्रचारक के रुप में शामिल किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version