दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपनी चौथी लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिसमें दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के सामने शिखा राय को अपना प्रत्याशी बनाया है।दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने अबतक अपनी चार लिस्ट में 68 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

इसके बाद बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में भी 29 उम्मीदवारों का ऐलान किया था जबकि तीसरी लिस्ट में पार्टी ने केवल एक उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया था।चौथी लिस्ट में बीजेपी ने आज 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है इस तरह से बीजेपी ने अबतक 68 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होने हैं जबकि चुनावी नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी।
चौथी लिस्ट में बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया

बीजेपी की ओर से अब केवल 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने हैं इस बीच दिल्ली के चुनावी रण में उम्मीदवारों की ओर से नामांकन की भी शुरुआत हो गई है।दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत सीएम आतिशी भी अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।नई दिल्ली हाई प्रोफाइल सीट पर अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है जो इस सीट पर केजरीवाल को कड़ी टक्कर देते दिखाई देंगे।
दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है इसमें ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय को प्रत्याशी बनाया है जबकि बवाना (एससी) सीट पर पार्टी ने रवींद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।दिल्ली कैंट सीट से पार्टी ने भुवन तंवर,बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ,गोकलपुर से प्रवीण निमेष,शाहदरा विधानसभा सीट से बीजेपी ने संजय गोयल,वजीरपुर से पूनम शर्मा,संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी और त्रिलोकपुरी से बीजेपी ने रविकांत उज्जैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

दिल्ली चुनाव में तेज हुआ प्रचार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अब तेजी से शुरू हो चुका है। बीजेपी का कहना है कि,पार्टी की प्राथमिकता दिल्ली के विकास, कानून व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाना है।बीजेपी के अनुसार, दिल्ली में लगातार बढ़ रही समस्याओं का समाधान केवल डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में संभव है।बीजेपी ने विपक्षी दलों, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा,दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली का विकास संभव है।