तीन राज्यों के रुझानों में BJP आगे, केशव बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व का डंका बज रहा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव हुए। जिसमें सभी दलों ने जनता के रुझानों को अपनी ओर करने के लिए अपनी पूरी एड़ी चोटी का दम लगा दिया। आज का दिन सभी दलों और प्रत्याशियों के लिए बहुत ही अहम है। चार राज्यों के आज विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनावी नतीजो की घोषणा की जा रही है। फिलहाल रुझानों के मुताबिक भाजपा आगे चल रही है।

read more: बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 6 लोग घायल

भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा किया पार

फिलहाल चुनावी रुझानों में भाजपा आगे चल रही है। तीन राज्यों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जैसे-जैसे चुनावी नतीजे सामने आ रहे है, वैसे-वैसे उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं। भाजपा के उम्मीदवार खुशी में झूम रहे है, साथ ही अन्य दलों पर निशाना साध रहे है। इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि ये जो भी नतीजे है वो पीएम मोदी के नेतृत्व का असर है। पीएम मोदी के नेतृत्व और भाजपा पार्टी की मेहनत का कमाल है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता का समर्थन मिल रहा है। वही यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा जनता जनार्दन जिंदाबाद, गरीब कल्याण योजनाएं जिंदाबाद, मोदी जी जिंदाबाद।

देखें लिंक: https://x.com/kpmaurya1/status/1731170251252117641?s=20

भाजपा की जीत का दावा

अभी शुरुआती रुझान सामने आ ही रहे है कि भाजपा के नेता और यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए भाजपा की जीत का दावा कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक सभी राज्यों में भाजपा को जनता का समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में आगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी जीत का दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी तरह से अपना परचम लहरा रही हैसाथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है।

मिजोरम में 4 दिसंबर को नतीजे आएंगे

आपको बता दे कि पिछले महीने नवंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के आज नतीजे सामने आ रहे है। वहीं एक राज्य मिजोरम में नतीजे 4 दिसंबर को सामने आएंगे।

Ghaziabad : श्री कृष्ण जन्मभूमि के पैरोकार को मिली धमकी ||
Share This Article
Exit mobile version