जयंती समारोह: पारिवर्तन समाज पार्टी की विचारधारा का उल्लास”

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • जयंती समारोह:

प्रयागराज संवाददाता- नंदलाल गुप्ता

Handiya: परिवर्तन समाज पार्टी की ओर से बासूपुर गांव स्थित एक गेस्ट हाउस में गांधी जयंती समारोह उल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके जीवन आदर्श को याद किया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर साहू ने कहा कि शिक्षा और एकता ही समाज के विकास का जरिया है।

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि परिवर्तन समाज पार्टी, पार्टी ही नहीं बल्कि एक विचारधारा भी है। समाज में बदलाव लाना पार्टी का मुख्य मकसद है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार वादा तो बहुत करती है, लेकिन उस पर अमल नहीं करती है। राजनीति की मुख्य धारा तथा सरकार में भागीदारी से वंचित वर्ग के लिए संघर्ष करना पार्टी की प्राथमिकता है। आगामी चुनाव में जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के लिए पार्टी हकदारी जताएगी।

Read more: पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति हेतु NMOPS महारैली को आप का समर्थन..

मौके पर मौजूद

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम प्रकाश साहू, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रदेश अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद गुप्ता ने एकजुटता और संगठन की सक्रियता पर जोर दिया। हंडिया विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने आभार जताया। इस मौके पर देवेंद्र कुमार गुप्ता, नंदलाल गुप्ता नंदी, प्रदीप सांवरा, अनिल मौर्य, दिलीप मिश्रा, ज्ञानचंद पाल, मुकुंदलाल भारतीय, कैलाश वर्मा, जटाशंकर, विशाल, विजय कुमार मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version