10 साल बाद बीरेंद्र सिंह ने Congress में की वापसी,चुनाव से पहले BJP को कहा अलविदा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
birendra singh in congress

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है. देश में सियासी पारा हाई है.एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.नेताओं के दल-बदल का दौर भी जारी है. राजनीतिक गलियारों में इस समय पाला बदलने की होड़ मची हुई है. इसी बीच हरियाणा के दिग्गत नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उनके अलावा, उनकी पत्नी प्रेम लता ने भी कांग्रेस का दामन थामा है.

read more: ‘जिस शक्ति कीआज पूजा हो रही कांग्रेस ने उसका घोर अपमान किया’पीलीभीत में बोले PM मोदी

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस में की वापसी

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा से जाट नेता और मोदी सरकार में मंत्री (2016-19) रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस में वापसी की है.दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बीरेंद्र सिंह ने पूर्व विधायक पत्नी के साथ कांग्रेस का दामन था. इससे पहले, उनके पूर्व सासंद बेटे ने भाजपा को बाय—बाय कह कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.

बीते दिनों बीरेंद्र सिंह के बेटे ने थामा था कांग्रेस का हाथ

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीरेंद्र सिंह के बेटे, हिसार से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हुए थे. दिल्ली में उनके कांग्रेस में शामिल होने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद रहे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीरेंद्र सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि धुरंधर और बीरेंद्र का आपने जो शब्द इस्तेमाल किया है, उसे ही अंदाजा लगा लीजिए कि कांग्रेस एक बड़ी शक्ति के रूप में आगे बढ़ेगी.

कार्यकर्ता मजबूती से कदम आगे बढ़ाएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव में बहुत बड़े स्तर पर हवा चल रही है. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस के बैंक अकाउंट सील करने थे तो साल भर पहले करते…ऐसा चुनाव के समय क्यों किया गया. आम जनता को पता है कि यह बहुत बड़ी ज्यादती हो रही है. उन्होंने कहा कि हमको भय नहीं सताता है और हमारे पास कोई पैसा नहीं है. 400 का जो आंकड़ा है, यह अजूबा हो सकता है. ये 200 का आंकड़ा पार कर लें, बहुत बड़ी बात होगी.

बीरेंद्र सिंह ने भाजपा पर कसा तंज

इसी कड़ी में आगे बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में निशांन सिंह पार्टी से तो चले गए. जेजेपी कैसे रहेगी. कांग्रेस में शामिल होने पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि ‘हरियाणा में BJP ने 10 साल में किसी को अपना नहीं बनाया ओर बोले कि मेरी घर वापसी नहीं, विचारधारा की वापसी है. करीब एक घंटे के भाषण के दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह सोनिया गाँधी से माफ़ी मांग कर BJP में गए थे. भाजपा के लिए भी कभी घटिया बात नहीं बोलेंगे. BJP में किसानों का मसला सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन भाजपा किसान हितैषी नहीं है.

read more: RJD ने चला नया दांव!Purnia से पप्पू के खिलाफ प्रचार करेंगे Rahul Gandhi ?

Share This Article
Exit mobile version