“2030 तक द्विपक्षीय व्यापार होगा दोगुना’, ग्रीक पीएम के साथ संयुक्त वार्ता में बोले PM मोदी

Mona Jha
By Mona Jha

India-Greece:भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए ग्रीक के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस को बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रेस वार्ता में ग्रीक पीएम और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। और कहा कि-” 16 वर्षों बाद किसी ग्रीक प्रधानमंत्री का भारत आना एक ऐतिहासिक उत्सव है। जिसके बाद उन्होनें ग्रीक पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ बातचीत की और कहा,- ”मुझे पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है,ग्रीक पीएम की 16 साल बाद भारत यात्रा एक ऐतिहासिक अवसर है।” यह खुशी की बात है कि हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं”

Read more : सपा-कांग्रेस में फाइनल बातचीत का इंतजार खत्म!’अंत भला तो सब भला’गठबंधन को लेकर बोले,अखिलेश

ग्रीक पीएम का भारत दौरा एक ऐतिहासिक उत्सव

इस दौरान PM मोदी ने आगे कहा कि -” अगले वर्ष भारत और ग्रीस के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, हमने एक कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया है। ये हमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार और अन्य क्षेत्रों में हमारे दोनों देशों की साझा विरासत को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने में सक्षम बनाएगी।”अगले वर्ष भारत और ग्रीस के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, हमने एक कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया है जो हमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार और अन्य क्षेत्रों में हमारे दोनों देशों की साझा विरासत को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने में सक्षम बनाएगी।”

Read more : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भगवान कृष्ण’ के अवतार में दिखे राहुल गांधी…

” कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की”

आपको बता दें कि मोदी ने कहा, -“आज की बैठक में हमने कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। हम सहमत हैं कि सभी विवादों और तनावों का समाधान वार्ता और कूटनीति से ही किया जाना चाहिए। हम इंडो-पैसिफिक में ग्रीस की भागीदारी और सकारात्मक भूमिका का स्वागत करते हैं… भारत और ग्रीस वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान देने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगा।”

Read more : Tea Lovers: चाय पीने के हैं शौकीन तो…जान लीजिए इसके ज्यादा पीने का क्या है नुकसान?

“आतंकवाद को लेकर भारत और ग्रीस की चिंताएं एक जैसी ही “

इसके अलावा पीएम मोदी ने ये भी बताया कि-” आतंकवाद को लेकर भारत और ग्रीस की चिंताएं एक जैसी ही है। इस क्षेत्र में दोनों देशों के सहयोग को अधिक मजबूत करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है। इसके साथ ही दोनों देशों ने रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने पर सहमति जताई है।”

Share This Article
Exit mobile version