Deoria में स्कूली छात्राओं के साथ बाइक सवार युवकों ने की सरेआम छेड़छाड़,वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है जहां शुक्रवार दोपहर को 2 नाबालिग छात्राओं के साथ बाइक सवार कुछ शोहदों ने सरेआम छेड़छाड़ कर उनके साथ अभद्रता करने की कोशिश की।बताया जा रहा है कि,2 नाबालिग छात्राएं स्कूल से लौट रही थी इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर दोनों छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की और छात्राएं साइकिल से गिर गईं।

Read More: ‘कोई भी कभी भी किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता है’ विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर Babita Phogat का बड़ा बयान

देवरिया में सरेआम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की वारदात

यह पूरी घटना देवरिया (Deoria) के नारायणपुर की बताई जा रही है जहां स्कूल से लौटते समय 2 छात्राओं के साथ बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की इस दौरान युवकों ने एक छात्रा को धान के खेत में भी ले जाने की कोशिश की और छात्राएं पापा-पापा कहकर चिल्लाते हुए बचाव की गुहार लगाती रही सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

छात्राओं के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने की मदद

छात्राओं के चिल्लाने पर आस-पास के कुछ ग्रामीण उनकी मदद के लिए जब पहुंचे तो आरोपी युवक बाइक से फरार हो गए।इस मामले में पीड़ित छात्राओं की ओर से परिजनों ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

Read More: महंत यति नरसिंहानंद के भड़काऊ बयान पर राजनीति गरम, AIMPLB ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस

छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की वारदात को लेकर योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि,पुलिस मामले की जांच कर रही है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने बताया कि,घटना के संज्ञान में आते ही जांच के आदेश दिए गए हैं उन्होंने खुद देवरिया (Deoria) के एसपी संकल्प शर्मा से इस घटना की पूरी जानकारी ली है।पुलिस अधिकारियों को मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निर्देश दिया है कि,घटना का कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं हालांकि बाइक सवार छेड़छाड़ करने वाले युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है पुलिस छात्राओं से भी पूछताछ कर रही है पुलिस अधीक्षक का दावा है कि,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More: Haryana Assembly Elections 2024: सुबह से मतदान की हुई शुरुआत, जानिए 9 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

Share This Article
Exit mobile version