हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल,पैसे के अभाव में इलाज न मिलने से हुई मौत

Mona Jha
By Mona Jha

Aligarh News:टप्पल क्षेत्र थाना के कस्बा के लालपुर रैयतपुर रोड पर,अपने भतीजे को डॉक्टर के पास दवा दिलाने टप्पल आ रहे थे। बाइक पर सवार दो युवकों को आनंद विहार कॉलोनी के समीप टप्पल की तरफ से सामने आ रही। तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवारों की गंभीर हालत हो गई। दोनों बाइक सवारो को आनन फानन में राहगीर लोगों ने जेवर के निजी कैलाश अस्पताल भर्ती कराया। देवराज पुत्र गंगाराम गांव कुरगढी पर डॉक्टर ने अपने निजी अस्पताल कैलाश जेवर में एडमिट रखा। देवराज के परिजनों पर पैसे का इंतजाम न होने पर तथा अस्पताल में उपचार न देने पर देवराज की मौत हो गई। मृतक शब को कैलाश हॉस्पिटल अपने एंबुलेंस से टप्पल सीएचसी स्टेचर पर शव छोड़कर भाग निकले। वही अलीगढ़ की टप्पल पुलिस सीएचसी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अलीगढ़ पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

Read more : कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान

एम्बुलेंस सीएचसी टप्पल स्टेचर पर छोड़कर भाग निकले

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर रैयतपुर रोड पर अपने भतीजे को डॉक्टर के यहां से दवा दिलाने अपने गांव कुर गढी आ रहे। बाइक पर सवार होकर देवराज पुत्र गंगाराम अपने गांव कुर गढी आ रहे थे। कि रास्ते में टप्पल की तरफ से आ रही। तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहागीर लोगो ने मदद करते हुए। दोनों युवकों को गंभीर हालत मे जेवर के निजी कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया। कैलाश हॉस्पिटल इलाज के लिए पैसा ना मिलने के कारण डॉक्टर ने कोई भी उपचार नहीं दिया। इसके उपरांत देवराज पुत्र गंगाराम ने दम तोड़ दिया। दम तोड़ने के बाद मृत अवस्था में वापस कैलाश हॉस्पिटल एम्बुलेंस सीएचसी टप्पल स्टेचर पर छोड़कर भाग निकले।

Read more : कौन सी Chocolate है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?’मिल्क या डार्क चॉकलेट’ जानिए यहां…..

दोनों मोटर साइकिल मैं आपस में एक्सीडेंट हो गया

वहीं सीएचसी पोस्ट टप्पल पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर अलीगढ़ पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। गांव के व्यक्ति कन्हैया का कहना है। भाई का बेटा बीमार था। उन्हें दिखाने के लिए आ रहे थे। एक मोटर साइकिल पलंग से आ रही थी। मोटर साइकिल दोनों मोटर साइकिल मैं आपस में एक्सीडेंट हो गया। जिसको लोगों ने कैलाश हॉस्पिटल भर्ती कर दिया। लेकिन कैलाश वाले डॉक्टरों ने पैसा ना मिलने के कारण घंटो मरीज को गंभीर हालत में बेड पर यूं ही डाले रखा तथा बात होने के बाद टप्पल अस्पताल पर छोड़कर चले गए।

Share This Article
Exit mobile version